बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी BNP के नेता मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष ने बंद बुलाया है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए BGB और RAB के जवानों की तैनाती कर दी गई है।
इस समय बांग्लादेश का माहौल बिगड़ा हुआ है दरअसल, बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बीएनपी (BNP) के नेता मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर की गिरफ्तारी कर ली गई है। इसके बाद विपक्ष ने तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी बंद बुलाया है। स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया है।
बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) ने इस बारें में कहा , कि देशभर से जवानों को तैनात किया है और इसके अलावा सैकड़ों अर्द्धसैनिक बल के जवान राष्ट्रीय राजधानी ढाका में गश्त पर होंगे। किसी भी तरह के दंगे आग न पकड़े इसलिए बांग्लादेश शहरों में एंटी रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) के प्रमुख मार्गों पर हाई अलर्ट पर रहेंगे।
दरअसल, सोमवार देर रात बीएनपी कार्यकर्ताओं ने चट्टोग्राम के साउथ-ईस्ट बंदरगाह और गाजीपुर में दो खाली बसों में आग लगा दी। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
इसके बाद बीएनपी कार्यकर्ताओं के अनियंत्रित होने पर पुलिस ने हालातों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने बीएनपी नेता मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद विपक्ष ने रविवार को राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान कर दिया है।