Saturday, February 8, 2025
10.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiआपसी सहमति से तलाक होने में आखिर दिक्कत क्या है?

आपसी सहमति से तलाक होने में आखिर दिक्कत क्या है?

Google News
Google News

- Advertisement -

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सोनीपत फैमिली कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए कहा कि जब दंपति आपसी सहमति से अलग हो जाना चाहते हैं यानी तलाक चाहते हैं, तो फिर तलाक के लिए एक साल की समय सीमा बांधना उचित नहीं है। पानीपत निवासी एक दंपति ने शादी के तीन दिन बाद ही पाया कि उनका एक दूसरे के साथ जीवन यापन कर पाना असंभव है। इस मामले में उन दोनों ने पहले आपस में बातचीत की और दोनों ने यह तय किया कि उन्हें कानूनी तरीके से संबंध विच्छेद कर लेना चाहिए। तलाक की याचिका उन्होंने पानीपत फैमिली कोर्ट में दाखिल की। फैमिली कोर्ट ने उस याचिका पर विचार करने के बाद कहा कि हिंदू विवाह अधिनियम (एचएमए) की धारा 14 के तहत एक साल के बाद ही संबंध विच्छेद यानी तलाक की याचिका कोर्ट में दाखिल की जा सकती है। इस आधार पर फैमिली कोर्ट ने तलाक की याचिका को खारिज करते हुए एक साल बाद आने को कहा।

इस फैसले के विरोध में दंपति हाईकोर्ट पहुंचा और हाईकोर्ट ने मामले पर विचार करने के बाद कहा कि सहमति से तलाक मांगने की याचिका को अस्वीकार करना, एक तरह से स्वतंत्रता का हनन है। तलाक की मांग करने वाले दोनों शिक्षित हैं, दोनों का बेहतर भविष्य है, दोनों आर्थिक आधार पर भी स्वतंत्र हैं। इतना ही नहीं, दोनों के कोई संतान भी नहीं है, तो उनको दोबारा विवाह करने और अपना बाकी जीवन खुशी-खुशी गुजारने की तत्काल इजाजत देना ही उचित है। मानवीय और सामाजिक दृष्टिकोण से हाईकोर्ट का फैसला बिल्कुल उचित ही है। जब दोनों आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होकर जीवन गुजारने का फैसला कर चुके हों, ऐसे में उन्हें एक साल तक साथ रहने को बाध्य करना कतई उचित नहीं है। वैसे भी हिंदू विवाह अन्य विवाहों की तरह संविदा या सिर्फ सामाजिक दायित्व नहीं है।

हिंदू विवाह एक संस्कार है। हिंदुओं में इन संस्कारों का बहुत बड़ा महत्व है। हिंदुओं में विवाह को अटूट बंधन माना जाता रहा है। कहते हैं कि हिंदुओं में जोड़ियां ऊपर से तय होकर आती हैं यानी भगवान एक लड़का और एक लड़की का विवाह तय करके भेजते हैं। लेकिन आधुनिक समाज में प्राचीन मान्यताएं बहुत हद तक अमान्य होती जा रही हैं। अब हिंदुओं में भी संबंध विच्छेद होने लगे हैं और कतई बुरा भी नहीं है। जीवन भर घुट-घुटकर जीने से अच्छा है कि समय रहते अलग हो जाया जाएं। यही समझदारी है। इसी बात को सोनीपत फैमिली कोर्ट नहीं समझ पाया। हमारे देश में वैसे तो बहुत कम मामले ही अदालत की चौखट पर पहुंचते हैं। बाकी मामले या तो पंचायत या खाप पंचायत ही सुलझा देती हैं। अगर बात यहां तक नहीं पहुंची, तो जीवन भर के लिए समझौता कर लेते हैं और बिना किसी खुशी या उत्साह के जीवन गुजार देते हैं।

-संजय मग्गू

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस पर हमला करने के मामले में अपराध शाखा AVTS की टीम ने 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- बता दें कि थाना पल्ला में रिंकू सिंह वासी सेक्टर-37 फरीदाबाद ने एक शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह प्रोपर्टी डीलर का काम...

वाहन चोरी के मामले में 2 आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने किया गिरफ्तार, ऑटो बरामद

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते...

घर से लापता 14 वर्षीय नाबालिक लडकी को पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने दिल्ली से किया बरामद

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने घर से...

Recent Comments