कई वीडियो हम लोगो को ऐसे देखने को मिलते है जिसमे गलती से कुछ भी हादसा हो जाए। कई हादसे ऐसे होते है जिसमे इंसान केवल घायल होता है लेकिन कई हादसे ऐसे होते है जिसमे इंसान की मृत्यु तक हो जाती है। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे आप देखंगे कि एक युवक जमीन से नीचे गिरते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो देखने से लगता है कि युवक हादसे का शिकार हुआ है लेकिन इस बात कि किसी भी तरीके की पुष्टि नहीं हुई है।
इस वीडियो में आप देखंगे तो आपको एक ऊँची बिल्डिंग दिखाई देगी। जब जो कैमरा बिल्डिंग पर लगा है उसको ज़ूम कर कर देखंगे तो आपको दिखाई देगा कि एक युवक फ्लोर पर से अचानक गैलरी की तरफ भागते हुए आता है और वह नीचे वाली मंजिल पर कूदने का प्रयास करता है। इतने में वह कूद नहीं पता और उसका हाथ बालकनी में छूट जाता है और वो युज्वक सीधे नीचे जाकर गिर जाता है । उसे बाद इस वीडियो में आप नहीं देख पाओगे कि उसके साथ क्या होता है।
— 1000 WAYS TO DIE (@1000waystod1e) August 7, 2023
@1000 WAYS TO DIE नाम के यूज़र इस वीडियो को ट्वीट किया है साथ ही बता दे कि इस खबर को लिखे जाने तक इसे 3.6 मिलियन लोगों ने देखा है और 41 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। लोगो के कमेंट इस वीडियो जा कमेंट सेक्शन भर गया है। एक यूजर ने पूछा- क्या वो जिंदा है? एक अन्य यूजर ने लिखा- हमें ये मूवी में बहुत आसान लगता है। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए RIP लिखा।