Thursday, March 13, 2025
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeENTERTAINMENT News in Hindi - Deshrojanaजब एजुकेशन सिस्टम को लेकर काजोल हुई ट्रोल तो पेश की सफाई

जब एजुकेशन सिस्टम को लेकर काजोल हुई ट्रोल तो पेश की सफाई

Google News
Google News

- Advertisement -

डिजिटल  मीडिया के इस दौर में सोशल मीडिया का नशा हर किसी के ऊपर सवार है और हो भी क्यों न सोशल मीडिया हमे  हर विषय पर अपडेटेड रखता है इतना ही नहीं मीडिया प्लैटफॉर्म्स जैसे की इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प , ट्विटर आदि हमे बात चीत से लेकर अपने ओपिनियन रखने तक का अवसर देते है। एजुकेशन सिस्टम में भी हर तरह से काम आता है  हालांकि आजकल ऑनलाइन पढ़ने का पूरा प्रबंध मीडिया प्लेटफार्म पर उपलबध है। वेब पर उपलब्ध जानकारी भी एजुकेशन के छेत्र में फायदा पहुँचा सकती है। एंटरटेनमेंट की  बात करें तो सारे सेलिब्रिटीज से लेकर सभी  बड़ी हस्तियों की अपडेट हमे सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।

ट्रोलिंग का चला चलन

आए दिन पब्लिक सेलेब्स की मूवमेंट पर नज़र रखती है जिसके बाद उनकी छोटी से छोटी गलती को पकड़ कर उन्हें आए दिन ट्रोलिंग का शिकार बनाया जाता है। पब्लिक सेलेब्स की सभी  हुई बात पर गौर करती है और गलत लगने पर ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है।

काजोल ने की प्रशासन पर ऊँगली

डीडीएलजे,कभी खुशी कभी गम , कल हो न हो जैसी हिट मूवीज में काम कर चुकी अभिनेत्री काजोल देवगन जो की आए दिन सुर्खियां बटोरती हुई नज़र आती है। अभिनेत्री अपने नए वेब शो द ट्रायल के चलते भी चर्चा में आ रही हैं। काजोल ओटीटी की दुनिया में  कदम रख चुकी है ।अभिनेत्री जल्द ही द ट्रायल की वेब सीरीज में वकील की भूमिका निभाती नजर आएंगी।काजोल बहुत से इंटरव्यू का हिस्सा भी रह चुकी है जिसमें से एक इंटरव्यू  द क्विंट में वूमेन एमपावरमेंट के ऊपर दिया था जिसमें एक्ट्रेस ने महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर  बात करते हुए बताया कि भारत में बदलाव बहुत धीमी गति से होता नज़र आ रहा है।

काजोल की बात को बनाया मुद्दा

काजोल हाल ही में द क्विंट के इंटरव्यू का हिस्सा बनी थी जहाँ पर एक्ट्रेस ने भारतीय राजनेताओं  में प्रॉपर एजुकेशन की  कमी को लेकर टिप्पणी की  थी अभिनेत्री ने एजुकेशन बैकग्राउंड की कमी कि बात करते हुए पॉलीटिकल लीडर्स पर निशाना साधा और बताया कि हम पर ऐसे लोगों  का प्रशासन रहा है है जो  खुद  शिक्षा के छेत्र में कोइ व्यू प्वाइंट नहीं रखते। जिसके बाद काजोल ट्रोलिंग का शिकार होती दिखी।

काजोल ने तोड़ी चुप्पी

काजोल ने द क्विंट के इंटरव्यू में भारतीय राजनेताओं को घसीटा था जिसके बाद वह ट्रोलिंग के दायरे में आती दिखाई पड़ी थी। जिसकी सफाई में अब जाकर अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ कर ट्विटर पर ट्वीट करा है  जिसमें अभिनेत्री ने बताया है की उन्होंने एजुकेशन के महत्व को लेकर प्वॉइंट रखा थाअभिनेत्री का इंटेंशन किसी  पॉलीटिकल लीडर का अपमान करना बिल्कुल  नहीं था और बताया की  हमारे पास कुछ महान नेता  है , जिनकी वजह से  देश सही रास्ते पर चलता दिखाई दे रहा है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments