Haryana Vidhsabha Election 2024 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें जम्मू-कश्मीर के चुनावी कार्यक्रम और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान किया गया। हाल ही में चुनाव के एलान से पहले आयोग द्वारा प्रदेश में तैयारियों का जायजा लिया गया और अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव कब होंगे आयोग ने ये भी साफ़ कर दिया है। हरियाणा की 90 सीटों के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लग गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, 20 हजार 629 पोलिंग बूथ हैं, 150 मॉडल पोलिंग बूथ हैं। हरियाणा की 90 में 73 सीटें सामान्य और 17 सीटें आरक्षित हैं। ऐसे में हरियाणा में 27 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। हरियाणा विधानसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए अहम चुनाव होगा क्यूंकि इस बार राज्य में विपक्षी दल भी पूरी ताकत से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं ताकि बीजेपी को सत्ता की कुर्सी से हटाया जा सके। ऐसे में जिन लोगों के अबतक वोटर कार्ड नहीं बने है उनके पास अब कुछ ही समय बचा है।
बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगी काटें की टक्कर
2019 के चुनाव में जेजेपी किंग मेकर के तोर पर नज़र आई थी जेजेपी ने पिछले साढ़े चार साल बीजेपी को समर्थन दिया था। इस बीच बीजेपी से मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बने थे और जेजेपी से दुष्यंत चौटाला सरकार में डिप्टी सीएम बने थे। हालांकि अब जेजेपी-बीजेपी से अपनी राहें अलग कर चुकी है जेजेपी से गठबंधन टूटने के बाद राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी मुख्यमंत्री पद से हटाते हुए केंद्र की राजनीती में शामिल कर लिया और अब सीएम नायब सैनी प्रदेश में सरकार चला रहे है। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को 5 सीटों पर करारी हार दी ऐसे में विधानसभा चुनावों में बीजेपी के लिए इस बार चुनौती डबल हो सकती है।