Friday, March 14, 2025
31.6 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTकौन है महंत बालकनाथ योगी, जिन्हें सीएम फेस देखना चाहती है राजस्थान...

कौन है महंत बालकनाथ योगी, जिन्हें सीएम फेस देखना चाहती है राजस्थान की जनता

Google News
Google News

- Advertisement -

महंत बालकनाथ योगी अलवर से सांसद हैं। बीजेपी ने उन्हें तिजारा विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा है। योगी आदित्यनाथ की तरह पहनावा होने की वजह से लोग इन्हें राजस्थान का योगी भी कहते हैं।

इस समय राजस्थान में चुनावी माहौल चल रहा है। वोटिंग के बाद क्या नतीजे आने वाले है उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी की धड़कनें बढ़ा रखी है। मौजूदा आंकड़ों की बात करें तो कांग्रेस 86 से 106, बीजेपी 80 से 100 सीटें जीतती नज़र आ रही है। इस बीच महंत बालकनाथ योगी का राजस्थान की जनता की जुबान पर रटा हुआ है तो चलिए जानते है योगी के ये करीबी है कौन ?

कौन है महंत बालकनाथ योगी

महंत बालकनाथ योगी को बीजेपी ने तिजारा विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा है वह अलवर से सांसद हैं इनका पहनावा योगी आदित्यनाथ की तरह रहता है। इसलिए उन्हें लोग राजस्थान का योगी भी कहते हैं। अलवर और उसके आसपास के इलाकों में उनकी बेहद पकड़ है। राजस्थान में चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी इकाई का उन्हें उपाध्यक्ष चुना था।

महंत बालकनाथ योगी किसान परिवार से ताल्कुक रखते है उनका जन्म 16 अप्रैल 1984 को राजस्थान के अलवर जिले के कोहराना गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम सुभाष यादव और मां का नाम उर्मिला देवी है। यह अपने माता-पिता की एकलौती संतान है। बालकनाथ योगी ने 6 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था।

लोगों के बीच है बेहद चर्चा

बाबा बालकनाथ ओबीसी कैटेगरी से आते हैं। जिसके तहत उन्होंने चुनाव आयोग में अपना नामांकन दाखिल किया है। बाबा बालक नाथ पहली बार चुनाव में नहीं उतरे है बल्कि उन्होंने साल 2019 में पहला लोकसभा चुनाव जीता था और अब राजस्थान में उनके नाम की चर्चा हो रही है। यह योगी के बेहद करीबी है और उन्हीं की तरह भगवा रंग के कपड़े पहनते है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments