Tuesday, December 24, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTकौन है बाबरी केस से ख़ास कनेक्शन रखने वाला वह शख्स, जिसने...

कौन है बाबरी केस से ख़ास कनेक्शन रखने वाला वह शख्स, जिसने अयोध्या में की पीएम पर फूलों की बारिश

Google News
Google News

- Advertisement -

पीएम मोदी ने शनिवार को अयोध्या का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी पर लोगों ने फूल बरसाकर उनका अयोध्या में स्वागत किया। इन फूल बरसाने वालों में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि मुकदमे के मुद्दई इकबाल अंसारी भी शामिल थे। वहीं बताया जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के ‘भूमि पूजन’ का पहला निमंत्रण कार्ड इकबाल अंसारी को मिला था।

जब पीएम मोदी का काफिला रोड शो के दौरान पांजी टोला इलाके से गुजरा तो पीएम मोदी पर इकबाल ने गुलाब के फूर बरसाए। इस संबंध में इकबाल अंसारी ने कहा, “वह (पीएम) हमारे यहां आए हैं। वह हमारे मेहमान और हमारे प्रधानमंत्री हैं।”

कौन हैं इकबाल अंसारी?

अयोध्या भूमि विवाद मामले के वादियों में से एक थे इकबाल अंसारी। वहीं भूमि विवाद केस के सबसे उम्रदराज वादी उनके पिता हाशिम अंसारी थे। 95 वर्ष की उम्र में 2016 में हाशिम अंसारी की मौत हो गई थी, जिसके बाद इकबाल ने ही अदालत में मामले को आगे बढ़ाया।

बरसाईं फूल की पंखुड़ियां

रिपोर्ट्स के अनुसार अंसारी ने माना कि यह बेहद खुशी की बात है कि पीएम मोदी अयोध्या गए। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि प्रधानमंत्री को ही राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान करना चाहिए। उन्होंने कहा, “जब मेरे घर के सामने पीएम का काफिला आया तो मैंने उनपर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं। इस दौरान मेरे परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद थे।”

गौरतलब है कि अयोध्या विवाद का फैसला अदालत के बाहर हो सकता है इस बात से केस के वादी इकबाल अंसारी, हाजी महबूब और मोहम्मद उमर ने इनकार कर दिया था। जिस संबंध में अयोध्या में स्थानीय मुसलमानों की बैठक भी हुई थी। इस बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था, जिसमें कहा गया था कि मस्जिद को किसी अन्य स्थान पर मुसलमान स्थानांतरित नहीं करेंगे।

कोर्ट ने सुनाया था फैसला?

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को अयोध्या में एक सरकारी ट्रस्ट के जरिए विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का समर्थन किया और हिंदू पक्ष के द्वारा मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन दिए जाने का फैसला सुनाया।

गौरतलब है कि अयोध्या में पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और यहां रिडेवलप किए गए रेलवे स्टेशन और नवनिर्मित हवाई अड्डे का भी उद्घाटन किया। जिसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एक रैली को भी संबोधित किया और राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के दिन को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने और अपने घरों में दीये जलाने की लोगों से अपील की।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

भारत और चीन उपयुक्त रास्ते पर, परंतु भरोसा जल्दबाजी

शगुन चतुर्वेदीभारत और चीन पांच साल बाद सीमा विवाद समाधान हेतु गठित विशेष प्रतिनिधिमंडल की उच्च स्तरीय वार्ता पिछले दिनों संपन्न हुई। यह 23वीं...

देश के अप्रतिम नेता अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत का जश्न

डॉ. सत्यवान सौरभभारत में हर साल 25 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाया...

तपेदिक रोग से पूर्ण मुक्ति का हरियाणा सरकार ने उठाया बीड़ा

संजय मग्गूकेंद्र सरकार ने पूरे देश को टीबी यानी ट्यूबरकुलोसिस अर्थात तपेदिक से मुक्ति का सौ दिवसीय अभियान छेड़ दिया है। इसकी शुरुआत केंद्रीय...

Recent Comments