पारले कंपनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर Parle-G बिस्किट के पैकेट की एक अलग तस्वीर नज़र आ रही है। इसमें पारले-जी का नाम भी बदला गया है। ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए जानते है आखिर पूरी कहानी क्या है-
बिस्किट का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में आता है पारले-जी (Parle-G) भारत में इतने समय के बाद भी लोग इस बिस्किट के टेस्ट और इसके रैपर पर छपी पारले गर्ल की तस्वीर को नहीं भूल पाएं है। लेकिन अब अचानक से इस बिस्किट का रैपर और तस्वीर दोनों बदल गए है और उसकी जगह Instagram इंफ्लूएंसर की तस्वीर नजर आ रही है साथ ही बिस्किट का नाम पारले-जी (Parle-G) से Bunshah-G लिखा हुआ है।
आज भारतीय बाज़ारों में चाहे कितने भी नए ब्रांड आ गए हो लेकिन Parle-G का दबदबा आज भी कायम है। हाल ही में, पारले कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिस्किट पैकेट की नई इमेज शेयर की है, जिसे देखकर लोग भी हैरान है कि आखिर ये कब हुआ। इस पोस्ट की सोशल मीडिया पर बेहद चर्चा हो रही है कि क्या कंपनी ने पारले गर्ल (Parle Girl) को रिप्लेस कर दिया गया है।
कौन है बुन्शाह
सोशल मीडिया पर परले पैकेट पर नज़र आने वाले शख्स कंटेंट क्रिएटर जेवरान जे बुन्शाह है। जिसकी वजह से तस्वीर ही नहीं पैकेट पर Parle-G की जगह नाम भी Bunshah-G लिखा हुआ है। दरअसल, जेरवान जेबन्शाह (Jerwan jebanshah) ने अपने एक वीडियो फॉलोअर्स से एक पूछा था कि अगर आप पारले के मालिक से मिलें, तो क्या आप उन्हें पारलेसर, मिस्टर पारलेया पारले जी कहकर बुलाएंगे? इस वीडियो में बैकग्राउंड में अनिल कपूर की फिल्म ‘राम-लखन’ का मशहूर गाना ‘ऐ जी ओ जी’ भी बज रहा है। बुन्शाह का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रह है और लोग भी इस पर अपने अलग-अलग दे रहे है।
कंपनी ने किया ऐसा रिएक्ट
Social Media पर वायरल हुए इस वीडियो से Bunshah ने Parle कंपनी का ध्यान भी खींचा। इसके बदले कंपनी ने जवाब में मनोरंजक पोस्ट शेयर की। Parle-G ने अपने ऑफिशियल अकाउंट में कमेंट किया कि बुन्शाह जी, आप हमें ओजी भी कह सकते हैं। इसके साथ ही पारले-जी ने बिस्किट पैकेट के रैपर पर अपनी पहचान मानी जाने वाली पारले गर्ल के बजाय बुन्शाह की मुस्कुराती हुई तस्वीर भी पोस्ट की।
साथ ही कंपनी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, कि ‘जब आप यह सोच रहे हैं कि पारले-जी के मालिक को क्या कहा जाए, तो आप एक कप चाय के साथ आनंद लेने के लिए हमें अपना पसंदीदा बिस्किट कह सकते हैं , क्या कहतेहैं @बुन्शाह जी.’ आखिर में हम आपको बता दें कि कंपनी की ओर से पारले-जी बिस्किट के पैकेट से पारले-गर्ल को रिप्लेश नहीं किया है बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बुन्शाह की वीडियो के जवाब में बड़े ही रोचक तरीके से जवाब दिया गया है।