उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीती भी कुछ कम अचम्भों से घिरी हुई नहीं है समय कुछ ऐसा है कि कल का क्या, पल का पता नहीं कि कब कौन किस पार्टी से जाकर हाथ मिला लें। कांग्रेस (Congress) के बाद अब सपा भी अपने ही लोगों के धोखों का सामना कर रही है। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने सपा के पाले में बड़ा गेम खेल दिया है। सपा के आधा दर्जन से अधिक विधायकों ने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करके अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को जोरो का झटका दिया है।
यूपी की 10 राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों के लिए हुए चुनाव ने समाजवादी पार्टी (SPA) के होश उड़ा दिए है। चीफ व्हिप मनोज पांडेय समेत सपा के कई विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार के पक्ष में वोट करेंगे। जानकारी चारों तरफ फैलते ही यूपी (UP) की राजनीती में उथल-पुथल मच गई है। हालांकि यह सिर्फ अंदाज़ा नहीं है बल्कि बीजेपी (BJP) अपनी तरफ से दावा कर रही है कि सपा के कम से कम 10 विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे। सपा के उन विधायकों के नाम भी सामने आ चुके हैं जिन्होंने क्रॉस वोटिंग की है। क्रॉस वोटिंग के बाद सपा (SPA) विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात भी की है।
यह भी पढ़ें : मैं अभी ज़िंदा हूँ, कांग्रेस पर क्यों तिलमिलाए असम के CM हिमंत बिस्वा
बीजेपी (BJP) की बेइमानी सामने नहीं आती -अखिलेश
पार्टी के नेताओं के द्वारा चुनावों से पहले दल-बदल करना सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए भी चिंता का विषय बन गया है हालांकि वह ऐसा जाहिर कर रहे है कि उन्हें किसी के जाने या रहने से फर्क नहीं पड़ता लेकिन उनके शब्द उनके अंदर की भावनाएं व्यक्त कर रहे है। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बीजेपी (BJP) जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाएगी, दबाव तो हरेक पर बनाया जाता है लेकिन हर किसी में इतना साहस नहीं होता कि वह सरकार के खिलाफ खड़ा हो जाए। सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है। इस बीच चंडीगढ़ मेयर चुनाव का जिक्र करते हुए अखिलेश (Akhilesh) बोले कि बीजेपी (BJP) इस बात का फ़ायदा उठाती है कि उसकी बेइमानी सामने नहीं आ पाती।
अखिलेश बोले कोई हमारे पास क्यों आएगा
राजनीती में वर्चस्व की बात करें तो उत्तर प्रदेश में सपा भी भाजपा (BJP) से कुछ कम नहीं है। यूपी की जनता अखिलेश (Akhilesh) की एक झलक देखने को दौड़ी-दौड़ी चली आती है लेकिन पार्टी की मजबूती में सपा भाजपा का मुकाबला नहीं कर पा रही है। कद्दावर नेताओं के साथ छोड़ जाने के सवाल पर अखिलेश बोले कि किसकी अंतरात्मा में क्या है, ये हम नहीं जानते, किसी के चले जाने से पार्टी कमजोर नहीं होगी, हम इसके बाद और मजबूत होंगे, जो लोग गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। बातों ही बातों में अखिलेश (Akhilesh) ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम किसी को क्या ही दे सकते हैं, कोई हमारे पास क्यों आएगा।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/