Why Use Mrs. – शादी के बाद दो लोगों की ज़िन्दगी तो बदलती ही है साथ ही बदल जाता है उनका Surname । ऐसे में क्या आप जानते है कि इंग्लिश में महिलाओं के नाम के आगे Mrs क्यों लगाया जाता है और इसका क्या मतलब होता है।
आप आए दिन अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में कई शब्दों को सुनते होंगे जिनमे से कुछ ऐसे भी होते है जिन्हें आप पहली बार सुनते है और उनका मतलब नहीं जानते है। ऐसा ही एक शब्द है जिसका सही अर्थ बहुत कम लोग ही जानते होंगे जबकि उसका इस्तेमाल आप अपनी पढ़ाई से लेकर निजी ज़िन्दगी तक करते है।
वह शब्द है Mrs.,यह एक ऐसा शब्द है जो हमारी रोजाना की दिनचर्या में बसा हुआ है हम अपने घर में किसी भी शादीशुदा महिला का नाम लेते हुए या लिखते हुए इस शब्द का इस्तेमाल जरूर करते है जिस तरह पुरुषों के लिए Mr. (Mister) शब्द लिखा जाता है उसी तरह Mister के फीमेल जेंडर के तोर पर Mrs. का इस्तेमाल किया जाता है। अक्सर इसका शार्ट फॉर्म ही इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में बहुत कम लोग है जो इसकी फुल फॉर्म जानते है तो अगर आप भी नहीं जानते तो आज जान लीजिए।
क्या है Mrs. की फुल फॉर्म (Full form)
दरअसल, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोरा (Quora) पर कई लोगों ने ये दिलचस्प सवाल पूछा जिसका जवाब भी बेहद अलग-अलग मिला। कुछ लोगों ने इंग्लिश में Mister शब्द का इस्तेमाल करने के बारें में बताया जिसे Mr कहा जाता है लोगों का कहना है कि अंग्रेजी में इस्तेमाल होने वाले इस शब्द का अर्थ सज्जन होता है और इसके विपरीत फीमेल जेंडर के तौर पर Mistress का शॉर्ट फॉर्म यूज़ किया जाता है हालांकि Mistress शब्द का इस्तेमाल पत्नी के लिए नहीं होता है।
Oxford Dictionary और Cambridge dictionary में पत्नी के लिए Missus का शॉर्ट फॉर्म इस्तेमाल किया जाता है इसमें Mrs के r की व्याख्या नहीं की जाती है।
जिन लड़कियों की शादी नहीं होती उनके लिए मिस (Miss) शब्द कहा जाता है और शादीशुदा के लिए Mrs.। लेकिन Mrs. के R की वजह से काफी लोग कनफ्यूज़ हो जाते हैं। इसे फुल फॉर्म में मिसेज़, मिसेस या मिसज़ कहा और लिखा जाता है। ऐसे में इस शब्द के कई अर्थ निकल सकते है लेकिन इसके वास्तविक अर्थ को लेकर लोगों में सहमति नहीं पाई।