Tuesday, March 11, 2025
20.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTपैसे बचाने के लिए महिला ने वैक्यूम क्लीनर से उखड़वाया अपना दांत,...

पैसे बचाने के लिए महिला ने वैक्यूम क्लीनर से उखड़वाया अपना दांत, पति की ली मदद

Google News
Google News

- Advertisement -

दुनिया में भिन्न-भिन्न प्रकार के लोग रहते हैं जिनमें से कुछ लोग कंजूस होते हैं तो वहीं कुछ लोग बहुत खर्चीले होते हैं सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक कंजूस महिला की कहानी सुर्खियों में बनी है जो की खूब वायरल हो रही है

दरअसल एक महिला के दांतों में कुछ समय से दर्द था लेकिन वह डॉक्टर के पास नहीं जा रही थी क्योंकि दांत के इलाज में बहुत सारे पैसे लग रहे थे इसके बाद महिला ने एक निर्णय लिया जिसमें उन्होंने अपना दांत उखाड़ने का जमा अपने पति को दे दिया और इस बात के लिए उसका पति भी मान गया

डेली स्टार की रिपोर्ट की माने तो किरण नाम की एक महिला अपने दांत के दर्द से बेहद परेशान थी इस महीना में डॉक्टर की फीस बचाने के लिए बेहद खौफनाक निर्णय ले लिया दरअसल महिला को डॉक्टर ने बोला था कि आपके दांतों में कीड़े लग गए हैं जिसकी वजह से आपको यह तकलीफ रहती है इसका एक ही ट्रीटमेंट है वह है रूट कनाल ट्रीटमेंट। डॉक्टर ने उसे यह भी कहा कि इस इलाज में आपके ज्यादा पैसे लग जाएंगे अगर आप इसको सस्ते में खत्म करना चाहती हैं तो आप दांत ही उखड़वा दीजिए इतना ही बहुत था तभी महिला ने निर्णय लिया कि उसका दांत उसका पति निकालेगा उसने यह जिम्मा अपने पति को दे दिया और डॉक्टर के पास नहीं गई

उसका पति भी दिमाग से पैदल था। वह भी तैयार हो गया। जिसके बाद महिला ने अपने पति से बोला कि वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करके तुम मेरे दांत को उखाड़ देना। उसके पति ने भी ठीक वैसा ही किया। उसने अपनी पत्नी के चेहरे पर डॉक्टर लगाया और एक तरफ तकिया बांध दिया और दांत को निकालने का काम शुरू कर दिया। महिला को सुन्न करके उसके पति ने वैक्यूम क्लीनर के जरिए दांत उखाड़ दिया।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

मस्ती और ठिठोली का त्योहार होली।

डॉ. सत्यवान 'सौरभ'रंगों के त्यौहार के रूप में जाना जाने वाला यह जीवंत त्योहार, लोगों को एक-दूसरे पर ख़ुशी से रंगीन पाउडर और पानी...

Recent Comments