दुनिया में भिन्न-भिन्न प्रकार के लोग रहते हैं जिनमें से कुछ लोग कंजूस होते हैं तो वहीं कुछ लोग बहुत खर्चीले होते हैं सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक कंजूस महिला की कहानी सुर्खियों में बनी है जो की खूब वायरल हो रही है
दरअसल एक महिला के दांतों में कुछ समय से दर्द था लेकिन वह डॉक्टर के पास नहीं जा रही थी क्योंकि दांत के इलाज में बहुत सारे पैसे लग रहे थे इसके बाद महिला ने एक निर्णय लिया जिसमें उन्होंने अपना दांत उखाड़ने का जमा अपने पति को दे दिया और इस बात के लिए उसका पति भी मान गया
डेली स्टार की रिपोर्ट की माने तो किरण नाम की एक महिला अपने दांत के दर्द से बेहद परेशान थी इस महीना में डॉक्टर की फीस बचाने के लिए बेहद खौफनाक निर्णय ले लिया दरअसल महिला को डॉक्टर ने बोला था कि आपके दांतों में कीड़े लग गए हैं जिसकी वजह से आपको यह तकलीफ रहती है इसका एक ही ट्रीटमेंट है वह है रूट कनाल ट्रीटमेंट। डॉक्टर ने उसे यह भी कहा कि इस इलाज में आपके ज्यादा पैसे लग जाएंगे अगर आप इसको सस्ते में खत्म करना चाहती हैं तो आप दांत ही उखड़वा दीजिए इतना ही बहुत था तभी महिला ने निर्णय लिया कि उसका दांत उसका पति निकालेगा उसने यह जिम्मा अपने पति को दे दिया और डॉक्टर के पास नहीं गई
उसका पति भी दिमाग से पैदल था। वह भी तैयार हो गया। जिसके बाद महिला ने अपने पति से बोला कि वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करके तुम मेरे दांत को उखाड़ देना। उसके पति ने भी ठीक वैसा ही किया। उसने अपनी पत्नी के चेहरे पर डॉक्टर लगाया और एक तरफ तकिया बांध दिया और दांत को निकालने का काम शुरू कर दिया। महिला को सुन्न करके उसके पति ने वैक्यूम क्लीनर के जरिए दांत उखाड़ दिया।