अगर आप भी रिश्तेदारों की भीड़, शोर-शराबे और ज्यादा खर्च से बचना चाहते है तो आप शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लान बना सकते है वो भी Rishikesh (ऋषिकेश) जैसी खूबसूरत जगह पर, तो आज हम आपको बताएंगे की ऐसा कैसे हो सकता है।
ऋषिकेश का नाम आते ही याद आने लगता है वहां की हसीन वादियां और सुहावना मौसम जहां एक बार जाने के बाद वापिस आने का मन ही नहीं करता। हालांकि, ऋषिकेश दिल्ली एनसीआर के बहुत करीब है और घूमने के सबसे बेहरतीन जगहों में से एक है। यहां पहुँचने और वापस लौटने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन एक बार यहां जाने के बाद आपका बार-बार जाने के मन करेगा। ऋषिकेश में आप न केवल दोस्तों के साथ बल्कि परिवार के साथ भी घूमने जा सकते है और सबसे अच्छी बात जो हम आपको आज बताने जा रहे है वो है कि आप इस बेस्ट जगह पर अपनी शादी भी प्लान कर सकते है वो भी सिर्फ 1 लाख रुपये तक के बजट के अंदर। आइए जानते है कैसे –
1 – अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते है तो यह जगह काफी शानदार हो सकती है। लोग इस जगह को विवाह के लिए भी काफी पसंद करते हैं। आपका बजट 1 लाख रुपये हो या 10 लाख रुपये, आप यहां एक शानदार वेडिंग प्लान कर सकते है।
2 – डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आपको पहले लोकेशन देखनी होगी अगर आप शादियों के सीजन की शुरुआत में ही जगह चुन ले और बुक कर दें तो आप शायद काफी पैसे बचा सकते हैं। ऐसे में आप आसानी से एक ऐसा स्थान चुन सकते है जो आपके बजट के अंदर हो क्योंकि ऋषिकेश में भी कई luxury से भरपूर रिसॉर्ट और होटल हैं।
3 – लोकेशन तय करने के बाद उसी रिसॉर्ट में खाना की लिस्ट बना ले जो कुछ भी आप रखना चाहते है। जिससे आपको इस चीज से राहत मिलेगी। अगर आपका बजट कम है तो कोशिश करें कि शाकाहारी मेन्यू रखें क्योंकि मांसाहारी आपके बजट से बाहर जा सकता है। इस तरह आप अपने कुछ पैसे बचा सकते है।