How to look smart ?
How to look handsome ?
–Boys Beauty Tips
– Look Handsome
– 10 tips to look smart
India: जब भी beauty tips की बात आती है तो हर बार सबसे पहले ध्यान लड़कियों की तरफ जाता है लेकिन असल में ऐसी beauty tips की ज़रूरत लड़कों को भी है । दिन रात काम काज करके लड़कों की त्वचा काफी hard हो जाती है , धूप धूल भरी इस दुनिया में अक्सर लड़के अपने फेस और स्किन की बिलकुल भी care नहीं करते तो इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं जिससे की लड़कों को zero से hero बनने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा।
देखिए आज की हमारी इस खबर में हम आपको ये बताने वाले है की कैसे आप good looking handsome boy बन सकते हैं देखिए सबसे पहले तो आपको अपने फेस की care करनी होगी , यदि आप धूप में निकलते हैं तो sunscreen का इस्तमाल जरूर करें जरूरी नहीं की क्रीम केवल लड़कियां ही लगाएं । इसके अलावा यदि आप बाहर निकलते है तो महीने 2 महीने में एक D tan करा लें ताकि आपकी skin helathy रहे।
कपड़ों में करें हेरा फेरी
अक्सर लड़कों में देखा गया है की वो combination of cloth for boys का ध्यान बिलकुल नहीं रखते ।अलमारी में रखे कपड़ों को केवल पहने से आप स्मार्ट नही दिखेंगे बल्कि आपको इनका कॉम्बिनेशन जरूर बनाना चाहिए , आइए आपको कुछ कॉम्बिनेशन बताते है जो आपकी रोज़ मर्रा की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव ला सकती है।
नीचे दी गई तस्वीरों में आपको कुछ कलर कांबिनेशन मिल जाएंगे इन कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए आप कपड़ो को wear करें ,
1 . NAVY BLUE SHIRT WITH PURE WHITE JEANS
2. WHITE SHIRT WITH BROWN JEANS
3. PINK SHIRT WITH BLACK TROUSER
यदि कपड़ों की बात करें तो बहुत से ऐसे कॉम्बिनेशन हैं जिनसे आप बहुत अच्छा Look प्राप्त कर skte हैं,यदि ऐसे और कपड़ो की टिप्स चाहिए तो comment कर सकते हैं।
Accessories for boys – इन पर रखे ध्यान
देखिए एसेसरीज बहुत ही ज्यादा ध्यान रखने वाला विषय है , जैसे की यदि आप वॉच ले तो किस हाथ में पहने , लड़कों को हमेशा उल्टे हाथ में वॉच wear करनी चाहिए । इसके अलावा और भी एसेसरीज जैसे की cap, ring जो केवल लड़कों के लिए हो वो ही पहननी चाहिए इसलिए पहले पुख्ता जांच करलें।
Perfume for Boys – कौनसा लगाते है Perfume ?
अक्सर लड़के घर में रखा हुआ या फिर बिना देखें deodrant perfume लगा लेते हैं लेकिन सच्चाई यह है की ये परफ्यूम आपकी डेली लाइफ में बहुत मैटर करते हैं ।लड़कों को हमेशा लड़कों वाले परफ्यूम लगाने चाहिए न की जो दिखा वो उठाके लगा लिया।
दोस्तों हम आपके लिए ऐसी ही tips and tricks लेकर आते रहेंगे उसके लिए आपको हमारी वेबसाइट के साथ समय समय से जुड़ना होगी यदि आप भी कुछ ऐसी टिप्स और जानना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में अपना सवाल जरूर दें।