बॉवी फिल्म से मशहूर हुई डिंपल कपाड़िया एक ऐसी एक्ट्रेस है। जिन्होने अपनी अदा और कलाकारी से कई एक्ट्रेस को लोहा मनवाया.. डिम्पल कपाड़िया उन कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में नायिका की परंपरागत छवि को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई .. साल 1973 में डिंपल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत महज 15 साल की उम्र में फिल्म बॉबी से की.. जिसने डिंपल को रातो रात फ़िल्मी दुनिया का स्टार बना दिया….डिंपल का जन्म 8 जून 1957, गुजराती परिवार में बॉम्बे में हुआ। डिंपल ने बालीवुड में एक से बढ़ कर एक फिल्में बनाई और बहुत कि कम उम्र सिर्फ 15 साल में ही अपने से 15 साल बड़े सुपर स्टार राजेश खन्ना से शादी रचाई..
हालांकि डिंपल और राजेश का प्रेम विवाह सिर्फ दस साल तक ही टिक सका-बता दे कि राजेश खन्ना और डिंपल कि दो बेटिया है। जिनका नाम रिंकी खन्ना-ट्विंकल खन्ना है। बता दे कि पति राजेश के अलगाव के बाद डिंपल ने एक बार फिर हिंदी सिनेमा मे फ़िल्मी जख्मी शेर से अपनी वापसी की। लेकिन फिल्म औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिरी। इसके बाद पर्दे पर फिल्म सागर से एक बार फिर लौटी फिल्म बॉबी की जोड़ी, ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया। रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म सागर में डिंपल कपाड़िया ने अपनी सेक्सी-बोल्ड इमेज से दर्शकों को चौंका दिया। जो फिल्म उस जमाने कि सुपरहिट रही थी।