साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्में धमाल मचा रही हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने एक बाद एक बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए। इसके बाद द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर छा गई। बता दे कि अदा शर्मा की कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई थी। इन सब के बाद अब करण जौहर अपनी कई फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाले हैं।
दरअसल करण जौहर एक दो नहीं बल्कि 7 फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने आ रहे हैं करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में है। बता दे कि करण जौहर की ये फिल्मे आने वाले 12 महीनों में रिलीज होने वाली हैं। करण जौहर की फिल्मों की लिस्ट में कई बड़ी फिल्मों के साथ एक्टर एक्ट्रेस के भी नाम शामिल है। इस लिस्ट में आलिया भट्ट रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से लेकर दिशा पटानी और राशि खन्ना स्टारर योद्धा तक का नाम शामिल हैऔर तो और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी करण जौहर की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कई फिल्में अभी काम चल रहा है।