नसीम खान देश रोजाना
तावडू,
उपमंडल से निकल रहे के एमपी मुंबई एक्सप्रेस वे पर धुलावट केएमपी ट्रैफिक पुलिस द्वारा आए दिन यातायात नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। वहीं केएमपी ट्रेफिक थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि डीजीपी हरियाणा के आदेश अनुसार व एडीजी ट्रैफिक करनाल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप के नेतृत्व में गुरुवार को लेन ड्राइविंग के 388 चालान किए गए। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस नियम अनुसार कार्रवाई कर रही है। वहीं इसी के साथ यातायात पुलिस ने लेन ड्राइविंग करने में समझ दारी को लेकर केएमपी मार्ग पर फ्लेक्सी बोर्ड चिपका कर भारी वाहन बाय लने, सामान्य वाहन मिडिल लेन और ओवरटेकिंग दाए पर चलने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के 500 रुपए से लेकर 5000रुपए तक का जुर्माना वसूला जा सकता है। इसके साथ वाहन चालकों से अपील भी की गई है, कि अपने वाहन की गति को सामान्य रखें और अपने वाहन को अपनी ही दिशा में चलाएं, घने कोहरे के चलते दुर्घटना ना हो इसको लेकर भी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाई जा रही है। ताकि कोहरे में सामने वाला वहां दिखाई दे सके। और दुर्घटनाओं पर रोक लगा सके।