देश रोजाना ब्यूरो, पलवल
चोर जहां आम जनता के लिए नासूर बन रहे थे, वहीं अब चोरों ने महिला थाने को भी नहीं बख्सा। ऐसा ही एक मामला पलवल स्थित महिला थाने से सामने आया। जहां महिला थाने में चोरों ने अपने बुलंद इरादें दिखाते हुए एक पुलिसकर्मी की बाइक को ही चोरी कर लिया।
जानकारी के मुताबिक वाहन चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस थानों में खड़े वाहनों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के महिला थाने से सामने आया है। थाने के अंदर खड़ी पुलिसकर्मी की बाइक को चोर चुराकर ले गए। कैंप थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इसकी जानकारी देते हुए कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि अग्रसेन विहार निवासी हीरालाल शर्मा ने डायल 112 इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल पर बतौर एसएस तैनात हैं। शाम के करीब चार बजे वह अपनी ड्यूटी जाने के लिए आया तो उसने अपनी बाइक महिला थाना पलवल के अंदर खड़ी कर दी और डायल 112 पर चला गया। जब शाम के करीब सात बजे वह थाने गया तो बाइक थाने में नहीं थी। उसने थाने में तैनात गार्ड से पूछा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक को चुरा ले गया। कैंप थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पुलिसकर्मी की बाइक को बरामद कर आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।