Saturday, December 21, 2024
22.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTक्या आपको भी बारिश की वजह से हो रही है यह परेशानी...

क्या आपको भी बारिश की वजह से हो रही है यह परेशानी , तो अपनाएं यह तरीका

Google News
Google News

- Advertisement -

eczema के कुछ ऐसे मरीज है जिनकी यह बीमारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है तो ऐसे में डॉक्टर ने इलाज के तौर पर diluted bleach bath का सहारा लेते है।

eczema के कई ऐसे मरीज है जिनकी बीमारी बहुत अधिक बढ़ गई है तो इस परिस्तिथि में डॉक्टर इलाज के तौर पर diluted bleach bath का सहारा लेते है। इलाज का यह तरीका केवल dermatologist या फिर डॉक्टर की देख रेख में अपनाया जाता है। हालांकि इलाज का यह तरीका eczema के सारे मरीजों पर इस्तेमाल नहीं हो सकता है। तो चलिए जानते है eczema पीड़ितों के ऊपर यह कैसे काम करता है। इसे अपनाने से पहले आपको इन सब बातों के बारे में पता होना चाहिए। eczema एक genetic condition है जिसमें अगर एक व्यक्ति अपने स्किन पर गर्म पानी या फिर साबुन कुछ भी लगाएं तो रिएक्शन में triggers करने के साथ सूजन भी आने लगती है और skin damage होने के साथ खुजली भी शुरू हो जाती है जिसमें कीटाणु भी पड़ने लगते है जिसके कारण से आगे जाकर काफी दिक्कत होने लगती है।

IMPETIGINIZATION
staph germs skin और Deeper response का कारण बनते है जिसकी वजह से eczema की हालत बिगड़ती नज़र आती है। स्किन staph की हालत में eczema को ठीक करने में काफी मदद मिलती है। जब eczema बहुत अधिक एक्टिव होता है तो skin liquid से पूरी तरह भर जाती है। बैक्टीरिया का एक्जिमा में बैठना और इंफेक्शन के स्तर को बढ़ाना आसान होता है। इस पूरे प्रोसेस को impetigo कहते है।

eczema के बिना होने पर हम इसे impetigo कहते है। eczema की बैक्टीरिया को दूर भगाने के लिए डॉक्टर उसे ज़्यादतर BLEACH से धोने की सलाह देते है , पानी के साथ sodium hypochlorite का घोल कीटाणुओं को तेजी से खत्म करने में कामयाब होता है। यह बात एक रिसर्च में सामने आई है कि sodium hypochlorite स्किन की एलर्जी के साथ सूजन को कम करता है।

bleach bath का ऐसे करना चाहिए इस्तेमाल
नहाने से कुछ देर पहले ब्लीच का पतला सा घोल बनाएं। ताकि आपकी स्किन पर पड़ने के बाद भी सेफ रहे। करीब 150 लीटर गुनगुने पानी के अंदर लगभग आधा कप ब्लीच को डालें उसके बाद आराम से नहा लें। नहाने से कुछ समय पहले ब्लीच को करीब 10 मिनट तक भिगो कर रख दे। अपने हाथों के इस्तेमाल से उस पानी को जिधर एक्जिमा है वहां इस्तेमाल करें। अपनी स्किन को कभी भी ब्लीच वाले पानी में नहीं रगड़े वरना आपकी स्थिति खराब हो सकती है।
bleach bath लेने के बाद जिस बॉडी पार्ट में eczema की दिक्कत हुई है उसको ठंडे पानी के साथ अच्छे से साफ कर लें। ताकि ब्लीच के सारे निशान हट जाए। वरना स्किन पर इसकी वजह से जलन हो सकती है। नहाने के तुरंत बाद अपनी स्किन पर moisturizer or emollient लगाइए। स्किन पर नमी रहनी चाहिए ताकि स्किन hydrated रह सके।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

भारत में बुज़ुर्ग आबादी की दिनोंदिन बढ़ती समस्याएँ

--डॉ. सत्यवान सौरभभारत की आबादी में वरिष्ठ नागरिकों का प्रतिशत हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ रहा है और यह प्रवृत्ति जारी रहने...

PM मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना, भविष्य की साझेदारी पर चर्चा की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कुवैत की दो दिवसीय यात्रा के लिए प्रस्थान किया। इससे पहले, उन्होंने कहा कि भारत और कुवैत के...

आज ही के दिन पियरे और मैरी क्यूरी ने की थी रेडियम की खोज

इतिहास में 21 दिसंबर का दिन विज्ञान जगत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वर्ष 1898 में, इस दिन पियरे और मैरी क्यूरी ने रेडियम...

Recent Comments