Skin Care: आमतौरं पर लोग अपनी त्वचा को साफ़ करने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं, शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जो ये नहीं चाहता होगा कि उसकी त्वचा हमेशा दमकती, चमकती रहे। ऐसे में लोग समय-समय पर मेडिकल ट्रीटमेंट लेकर अपनी त्वचा का ध्यान रखते हैं, बहुत से लोग घरेलू नुस्खे अपनाकर भी अपनी त्वचा का खास ध्यान रखते हैं।
कई लोगों को लगता है कि चेहरें को अगऱ हम दिन में दो-तीन बार धो ले तो उससे त्वचा की सभी गंदगी साफ हो जाती है, ये बात सच भी है पर, क्या आप जानते हैं कि
चेहरें को गलत साफ करेंगे तो इससे त्वचा डैमेज भी हो सकती है।
अगर हम गलत तरीके से चेहरा धोते हैं तो हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लोगों को इस बारे में पता ही नहीं है कि चेहरा धोने का बहेंतर तरीका आखिर है क्या।
गर्म पानी से दूर रहें
अक्सर लोग चेहरा धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं, उनका मान्ना हैं की गर्म पानी से चहरा अच्छे से साफ़ होता है। जबकि ऐसा नहीं हैं इसके उपयोग से चेहरा ड्राई हो सकता है। ऐसे में चेहरा धोने के लिए हमेशा ताजा पानी का ही इस्तेमाल करें।
स्किन को रगड़नें से
चेहरा धोते समय कई लोग फेसवॉश लगाकर स्किन को कस के रगड़ने लगते हैं। ऐसे में त्वचा डैमेज होने लगती है। क्युकि चेहरे की त्वचा काफी सॉफ्ट होती है तो इस बात का खास ध्यान रखें की चेहरा धोते समय स्किन को रग़डे ना।
पहले हाथों को धोएं
चेहरा धोने से पहले अपने हाथ साफ़ कर ले। इसके बाद ही फेसवॉश का इस्तेमाल करें। गंदे हाथों की वजह से आपके चेहरे पर भी गंदगी जमा हो सकती है।