Tuesday, March 11, 2025
20.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTGet Rid Of Ants In Monsoon : बारिश में अब चीटियों की...

Get Rid Of Ants In Monsoon : बारिश में अब चीटियों की नो एंट्री

Google News
Google News

- Advertisement -

Get Rid Of Ants In Monsoon :मानसून राहत के साथ कई आफत भी घर लेकर आता है। इस मौसम में  घर में काली और  लाल चीटियां का जमावड़ा लग जाता है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।  दरअसल, बरसात में चीटियों के घऱौंदे टूट जाते हैं। यही कारण है कि वो अपना ठिकाना कहीं और बनाने लगती हैं। कुछ घरेलू टिप्स अपनाकर इन चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं।

Get Rid Of Ants In Monsoon : लहसुन की महक से दूर भागती हैं चीटियां

लहसुन की महक से चीटियां दूर भागती हैं। ऐसे में घर से काली, लाल चीटियों को भगाने के लिए आप लहसुन को पीसकर इसके रस को पानी में मिलाकर स्प्रे बाटल में डाल दें। इस पानी का इस्तेमाल अब आप रसोईघर हो या वाशरूम कहीं भी कर सकते हैं और चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं।

Get Rid Of Ants In Monsoon : टी ट्री आयल का करें इस्तेमाल

चीटियों को भगाने के लिए एक प्लास्टिक स्प्रे बाटल में 10 बूंद टी ट्री एसेंशियल आयल को दो कप पानी के साथ मिक्स करें। इस मिश्र्ण को खास कर उस जगह पर छिड़कें जहां से चीटियों का आने का रास्ता होता है। इसके गंध से चीटियों की घर में हो जाएगी नो एंट्री।

काली मिर्च भी है फायदेमंद

हर घर की रसोई में काली मिर्च तो होती ही है। काली मिर्च के पाउडर को इस्तेमाल करने से चीटियां आसानी से भाग जाएंगी। जगह-जगह पर काली मिर्च का पाउडर छिड़क दें या फिर पानी में मिक्स करके भी स्प्रे कर सकते हैं।

Corn Starch: कार्न स्टार्च का करें प्रयोग

कार्न स्टार्च में पानी मिलाकर चीटियों की झुंड पर छिड़क दें। इससे चीटियां उसमें फंस जाती हैं और उन्हें चलने में दिक्कत होती है। ऐसे में आप पोछे वाले कपड़े से उन्हें हटा सकते हैं।

सिरका की लें मदद

सफेद सिरका का प्रयोग साफ-सफाई में तो किया ही जाता है। इसका प्रयोग कर आप चीटियों को भी भगा सकते हैं। एक स्प्रे बाटल में व्हाइट विनेगर डालकर उसका छिड़काव चीटियों के झुंड पर करें। इसके तेज गंध से चीटियां भाग जाती हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments