बारिश का मौसम (Hair Care In Monsoon : ) भले ही राहत पहुंचाता हो, पर बालों की हालत उमस भरे इस मौसम में खराब हो जाती है। बाल सूखे और रूखे हो जाते हैं और लगातार गिरते रहते हैं। फ्रिजी बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए वैसे तो आपको कई सारे ट्रीटमेंट मिल जाएंगे लेकिन इसके साथ साथ आप घरेलू नुस्खों की मदद से भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। मानसून के शुरू होते ही आपको एक तय हेयर केयर रूटीन जरूर फालो करना चाहिए जिससे आपके बाल मानसून में भी सिल्की और स्मूद नजर आए।
Hair Care In Monsoon : बालों को सुखाने में न करें आलस
बारिश को देखते ही उसमें भीगने को दिल करता है। तो कभी न चाहते हुए भी भीगना पड़ता है, जिससे बाल भी गीले हो जाते हैं। बालों को सुखाने में बिल्कुल भी आलस न कीजिए। बालों की नमी उनके टूटने का कारण बनेगी। बालों को सुखाने के लिए माइक्रोफाइबर वाले तौलिए का प्रयोग करें। गीले बालों में कंघी करने से बचें। बालों को सुखाने के लिए तौलिए को बालों पर लपेट कर जूड़ा बना लेना भी झड़ते बालों का कारण बन सकता है। बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का प्रयोग भूल कर भी न करें।
Hair Fall Treatment: हफ्ते में एक बार मसाज जरूरी
बालों की हेल्थ के लिए हफ्ते में एक बार जरूर तेल लगाकर अच्छे से मसाज करें। इससे बाल शाइनी बनेंगे और डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाएगी। मालिश के लिए आप आल्मंड या आंवले का तेल यूज कर सकती हैं। ध्यान रहे बारिश के मौसम में बालों में तेल अधिक न लगाएं, इससे ये टूटने लगते हैं।
वाइड-टूथ्ड काम्ब से सुलझाएं बाल
गीले बालों को ढंग से सुलझाने के लिए वाइड-टूथ्ड काम्ब का उपयोग करें। नम बालों को ब्रश न करें क्योंकि यह बालों के झड़ने का कारण बन सकता है अगर आप बारिश में बाहर जा रहे हैं, तो अपने बालों को स्कार्फ, टोपी या छाता से ढकने की कोशिश करें। बारिश के पानी में प्रदूषक हो सकते हैं। यह आपके बालों को बेजान बना सकता है।