Hair Care : हेयर रिबॉन्डिंग (Hair Rebonding) एक कैमिकल प्रोसेस है, जो बालों के नैचुरल टेक्सचर को बदल देता है। हेयर रिबॉन्डिंग करवाने से बालों को शाइनी, चमकदार और सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है। यह कर्ली, फ्रिजी बालों को भी स्ट्रेट करने में मदद कर सकता है। आजकल अधिकतर महिलाएं और पुरुष अपने बालों को नया लुक देने के लिए हेयर रिबॉन्डिंग (Hair Rebonding) का सहारा ले रहे हैं। हेयर रिबॉन्डिंग के दौरान बालों पर कई तरह के कैमिकल्स का यूज किया जाता है, जिससे बाल शाइनी और स्ट्रेट तो बन जाते हैं। लेकिन अगर हेयर रिबॉन्डिंग के बाद बालों की केयर न की जाए, तो इससे बाल पहले से ज्यादा डैमेज हो सकते हैं। कई लोगों को हेयर रिबॉन्डिंग के बाद हेयर फॉल, दो मूहे बालों से परेशान होना पड़ता है। तो अगर आपने भी हेयर रिबॉन्डिंग करवाई है, तो इसके बाद बालों की इस तरह से देखभाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में…
बालों को गर्म पानी से धोने से बचें
हेयर रिबॉन्डिंग (Hair Rebonding) के बाद आपको अपने बालों को गर्म पानी से बचाना बहुत जरूरी होता है। सर्दियों में भी बालों को गर्म पानी से धोने से बचें। इतना ही नहीं हेयर रिबॉन्डिंग के बाद बालों को गुनगुने पानी से भी नहीं धोना चाहिए। क्योंकि गुनगुना और गर्म पानी बालों को डैमेज कर सकता है। आप नॉर्मल पानी से अपने बाल धो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : केमिकल वाले रंगों की बजाए घर पर बनाएं Herbal Gulal, स्किन पर नहीं होगी एलर्जी
रिबॉन्डिंग के तुरंत बाद बाल न धोएं
रिवॉन्डिंग करवाने के तुरंत बाद बालों को धोने से बचना चाहिए। आपको बता दें कि हेयर रिबॉन्डिंग (Hair Rebonding) के बाद बालों को 2-3 दिनों तक नहीं धोना चाहिए। इससे आपके बालों में लगाई गई रिबॉन्डिंग क्रीम निकल जाएगी, जिससे इसका असर खत्म हो सकता है। दरअसल, रिबॉन्डिंग के बात हेयर वॉश न करने की सलाह इसलिए दी जाती है, क्योंकि शुरूआती दिनों में रिबॉन्डिंग क्रीम बालों की गहराई तक पहुंचती है और अपना असर दिखाती है।
बालों पर हमेशा कंडीशनर लगाएं
अकसर लोग बालों को साफ करने के लिए केवल शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, कंडीशनर करना जरूरी नहीं समझते हैं। लेकिन अगर आपने हेयर रिबॉन्डिंग (Hair Rebonding) करवाई है, तो आपको हर हेयर वॉश के दौरान कंडीशनर जरूर लगाना चाहिए। कंडीशनर लगाने से बालों में मॉइश्चर, हाइड्रेशन बनी रहती है। इसके साथ ही बाल फ्रिजी भी नहीं होते हैं। कंडीशनर को बालों के सिरे पर लगाना चाहिए। कंडीशनर को बालों की जड़ों पर लगाने से बचें।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/