Plastic Surgery को लेकर हमारे आसपास में बहुत सारे myth या फिर यू कहा जाए कि बहुत सारी गलत फहमियों के आस पास हमारी सोच घिरी हुई है। पिछले कई सालों में Plastic Surgery normal लोगों के बीच भी बहुत famous रही है।
Plastic Surgery को लेकर हमारे आसपास में बहुत सारे myth या फिर यू कहा जाए कि बहुत सारी गलत फहमियों के आस पास हमारी सोच घिरी हुई है। पिछले कई सालों में Plastic Surgery normal लोगों के बीच भी famous रही है। कई लोगों के हिसाब से Plastic Surger से gender change operation से लेकर cancer के बाद वापस से किसी भी organ को बनाना और fix करने का काम भी हो सकता है। ‘ International Society of Aesthetic Plastic Surgery ‘ ने साल 2021 में Plastic Surgery के cases में 19.1 % का बढ़ना देखा है। कुल मिलाकर 30 million से भी अधिक surgical और non surgical process के साथ में जुड़ा हुआ है।
बहुत से लोग सिर्फ इसलिए कराते है Plastic Surgery
Plastic Surgery तो सिर्फ घमंड के लिए है। कुछ लोग तो सिर्फ इसलिए Plastic Surgery करवाते है ताकि समाज के अंदर उनका Status और Identification दिखाई दे। जैसे की gender changes शरीर की बनावट को ठीक करना।
Plastic Surgery को लेकर हुए बहुत सार myth
Plastic Surgery पूर्णता की guarante देती है। एक और भी myth यह है कि Plastic Surgery से किसी भी इंसान को पूरा बनाया जाता है यानि की ऐसा इंसान जिसकी हर चीज़ perfect हो। बल्कि ऐसा नहीं है Plastic Surgery का काम है आपकी natural beauty को बढ़ाना।
Plastic Surgery सिर्फ अमीरों के लिए है
Procedures की लागत Surgery के प्रकार , geographical situation , सर्जन का अनुभव एवं दूसरे कारणों के आधार पर बहुत अलग हो सकती है।
Plastic Surgery के दौरान तुरंत आपको सुंदर भी बनाया जा सकता है
Plastic Surgery को अक्सर cosmetic concerns को दूर करने के लिए एक तेज़ और easy समाधान के रूप में painted किया जाता है। हालांकि इसे पहचानना काफी ज़रूरी है कि Plastic Surgery एक Surgery है, और इस ही वजह से careful विचार के साथ में तैयारी और recovery की ज़रूरत होती है।
Plastic Surgery एकदम जोखिम-मुक्त है
जबकि medical technology और तकनीकों के अंदर प्रगति की सुरक्षा में काफी सुधार किए है, फिर भी किसी भी Surgery से जुड़ी संभावित Complications और जोखिम अब भी है।
Plastic Surgery दाग रहित है
दाग पड़ना human body का एक inherent qualities है। skin की पूरी मोटाई के दौरान किया गया कोई भी घाव या फिर कट और निशान छोड़ देगा।हालांकि, Plastic Surgery अक्सर surgical निशानों को natural skin की सिलवटों के अंदर छिपा देते है या फिर छिपे हुए क्षेत्रों के माध्यम से operation करते है।