सर्दियों में ठंडी हवा स्किन को मुरझाया हुआ बना देती है ऐसे में सर्दियों में स्किन हद से ज्यादा ड्राई हो जाती है। जिसके कारण चेहरा फटा फटा सा लगता है और चहरे पर सफेद परत जमी हुई नजर आती है। वहीं कुछ लोगो की स्किन काली भी पड़ने लगती है। इस समस्या का इलाज आप घर पर भी कर सकते हैं। जिससे कि आपकी स्किन पर न केवल निखार आएगा बल्कि आप का फेस मुलायम दिखने लगेगा। आइए जानते है कुछ ऐसे फेस पैक्स के बारे में जो कि इस विंटर सीजन आपके बहुत काम आएंगे।
शहद फेस पैक
शहद त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है इसे चेहरे पर लगाने से कई फायदे होते हैं यदि इसमे थोड़ा सा गुलाब जल मिला लिया जाए तो ये दोनो ही स्किन को चमकदार बना देते हैं। शेहद से फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच शहद लें और फिर 2 बड़े चम्मच गुलाब जल लें और दोनों को अच्छी तरीके से मिला लें और पेस्ट तैयार करने के बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक अच्छे से सूखने दे। सूखने के बाद पानी से चहरे को अच्छे से साफ कर ले। ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार करने से इस विंटर सीजन आपके फेस पर अलग ही ग्लो नजर आएगा।
कच्चे पपीते का फेस पैक
सर्दियो के लिए कच्चे पपीते का फेस पैक सभी प्रकार की स्किन्स के लिए लाभदायक हैं। कच्चे पपीते में कई प्रकार के विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो मुरझाई और ड्राई स्किन को चमक और पोषण देता है। वहीं कच्चा दुध विटामिन-ई का स्त्रोत होता है। इन दोनों के मिश्रण से त्वचा को काफी फायदे मिलते हैं।
इससे फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे पपीते का छिलका निकालकर छोटे टुकड़ों में काट लें और उसका पेस्ट बना लें। फिर इसमें 2 से 3 चम्मच कच्चा दुध डालकर अच्छी तरह से मिला लें। पेस्ट तैयार करने के बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट तक अच्छे से सूखने के बाद पानी से धो लें। इसे आप कभी भी अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं सर्दियों में आपको यह फेस पैक आपकी स्किन को ड्राई होने से बचाएगा।