प्यार ढाई अक्षर का शब्द है, लेकिन ताकतवर इतना कि बंटी हुई दुनिया को एक इकाई बना दे। वही प्यार, जिसे न सरहदें रोक सकीं, न मजहब की दीवारें उसके मुकम्मल होने के बीच आ सकीं। उसी प्यार के महीने का मोहब्बत वाला सप्ताह आ गया है। लैला-मजनूं, रोमियो-जूलियट, हीर रांझे जैसे प्रेमियों का सप्ताह, जिन्होंने सब कुछ दांव पर लगा दिया लेकिन अपने प्यार की बलि नहीं चढ़ने दी।
7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होने जा रहा है। यह 7 दिनों तक चलता है। इसका पहला दिन रोज़ डे है। वहीं, दूसरा प्रपोज डे… आखिरकार आता है वैलेंटाइन डे। इसी तरह कुल 7 दिनों तक प्यार करने वाले लोग एक-एक करके अलग-अलग डे के रूप में इस वीक को सेलिब्रेट करते हैं। हम आपके साथ वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट शेयर कर रहे हैं। आइए जानते हैं किस दिन कोन-सा डे मनाया जाता है…
7 फरवरी – रोज़ डे
वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज़ डे है। इस दिन आप उस खास शख्स को लाल गुलाब दे सकते हैं जिन के लिए आपके मन में बेहद प्यार है। बता दें कि लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है।
8 फरवरी – प्रपोज डे
वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोजर डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन का सभी प्रेमी-प्रेमिकाओं को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। यह दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है। अगर आपके मन में किसी के लिए बेहद प्यार है तो इस दिन उनके सामने अपने दिल की बात का इजहार जरूर करें।
9 फरवरी – चॉकलेट डे
वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को खास चॉकलेट, चॉकलेट बंच, चॉकलेट बास्केट गिफ्ट करके इस दिन को खास बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Rishikesh जैसी खूबसूरत जगह पर कम बजट में कर सकते है शादी, आइए जानते है कैसे
10 फरवरी – टेडी डे
महिलाओं को टेडी बहुत पसंद होते हैं। वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही बाजार में कई तरह के छोटे-बड़े टेडी मिलने लगते हैं। हफ्ते के चौथे दिन आप अपने दोस्त या किसी खास दोस्त के लिए खास टेडी बियर बना सकते हैं।
11 फरवरी – प्रॉमिस डे
कोई भी रिश्ता लम्बे समय तक तभी टिक सकता है जब तक आप अपने पार्टनर से किए गए वादों को निभाते हैं। वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे के रूप में बनाया जाता है। इस दिन प्रेमियों को जीवन भर एक-दूसरे से प्यार करने और साथ निभाने का वादा करना होता है। इस दिन आप अपने पार्टनर से कोई एक वादा करके उनके लिए इस दिन को खास बना सकते हैं।
12 फरवरी – हग डे
गले लगना आपके रिश्ते में प्यार को दर्शाता है। कई अध्ययनों में भी यह बात सामने आई है कि गले मिलना आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
13 फरवरी – किस डे
7वें दिन किस डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन आप अपने प्रेमिका से प्यार का इजहार उसके हाथों और माथे को चूमकर कर सकते हैं कि आपकी जिंदगी उन्हीं के होने से खुशहाल है। इससे आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड को स्पेशल महसूस होगा।
14 फरवरी – वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन यानि वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन कपल्स के लिए बेहद खास होता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं और एक-दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं या कहीं बाहर घूमने जाते हैं। इस दिन लोग अपने पार्टनर को उपहार भी देते हैं। साथ ही वे एक-दूसरे को यह भी एहसास दिलाने की कोशिश करते हैं कि यह दिन उनके लिए बेहद खास है।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/