Monday, December 23, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTHomeopathic और Allopathy दवाइयों दोनों में से कौन है बेहतर?

Homeopathic और Allopathy दवाइयों दोनों में से कौन है बेहतर?

Google News
Google News

- Advertisement -

इस भागदौड़ वाली lifestyle के साथ खराब खानपान की वजह से जितनी जल्द एक व्यक्ति को बीमारी जकड़ लेती है उतनी ही जल्द में हमे उन सभी बीमारियों से छुटकारा भी चाहिए होता है।

आज भी कुछ लोग अपनी इन सभी बीमारियों का इलाज कराने के लिए allopathy दवाओं से अधिक homeopathic का सहारा लेते है। इस भागदौड़ वाली lifestyle के साथ खराब खानपान की वजह से जितनी जल्द बीमारियां जकड़ लेती है उतनी ही जल्द में हमें उन बीमारियों से छुटकारा भी चाहिए होता है। इस दौरान हम बिना समय को गवाएं allopathy दवा को लेने का चुनाव करते है। बात कुछ हद तक सही भी है allopathy दवा को खाने से आपको तुरंत आराम तो पड़ जाता है। बीमारी को लेकिन जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है बल्कि उसे कुछ वक्त के लिए दबाया जाता है। पर आगे चलकर वो बीमारी एक काफी खतरनाक रूप के अंदर आकर आपके सामने फिर से प्रकट हो जाती है। उस दौरान हमें याद आ जाता है कि जब पहली बार ऐसा हुआ था तब हमने ऐसी दवा ली थी।

आज के समय में वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हें homeopathic के ऊपर आंख बंद करके विश्वास है और वह चाहते है कि थोड़ा समय जरूर लगे लेकिन इस बीमारी को एकदम जड़ से खत्म किया जासके हम आपकी जानकारी के मुताबिक यह बताना चाहते है कि कुछ बीमारियां ऐसी भी है जिनका रामबाण इलाज सिर्फ homeopathic के पास ही है। इन बीमारियों के होने के दौरान homeopathic कुछ ऐसा असर दिखाती है कि आप सोच भी नहीं सकते है। वहीं allopathy के पास भी इन बीमारियों का कोई सटीक इलाज नहीं है। लेकिन homeopathic दवा खाने के भी अपने ही कुछ खास नियम है। अगर आप इन नियमों का ठीक से पालन करते है तो यह दवा आप के ऊपर तुरंत ही असर करेगी और result देखने के बाद आप भी काफी खुश हो जाएंगे।

किन लोगों के ऊपर homeopathic का असर तुरंत दिखने लगता है ?
जो लोग भी गुटका, शराब, धूम्रपान का सेवन बिलकुल नहीं करते और healthy lifestyle को फॉलो करते है। उन लोगों पर homeopathic का असर काफी दिखता है। उन लोगों के ऊपर इस दवा का result काफी अच्छा दिखने लगता है।

homeopathic दवा लेने के कुछ खास नियम होते है , अगर आप भी कर रहे है यह यह गलतियां तो नहीं होगा कुछ फायदा
1 – दवा लेने के तुरंत बाद उस डिब्बी को एकदम टाइट बंद करें

2 – किसी भी बीमारी को लेकर अगर आप homeopathic की दवा नहीं खा रहे है तब आपको नशीली चीजों से दूर रहने की ज़रूरत है।

homeopathic की दवा को ऐसे रखना चाहिए
1 – जहां पर भी sooraj की तेज रोशनी आती है वहां पर इन दवाइओं को नहीं रखना चाहिए।

2 – इसे हमेशा ठंडी जगह पर ही Store करें, गर्म जगह के ऊपर रखने से इसका liquid उड़ने लगता है।

3 – electronic device से दूर दवाई को दूर रखे।

4 – दवा की बोतल को कभी भी खुल्ले में न रखें

5 – homeopathic की दवाइयों को कभी भी हमे हाथ में लेकर के न खाएं direct ढक्कन में डालकर ही खाये।

6 – दवा लेने के करीब 10 मिनट के अंदर ही कुछ भी न खाएं और न पिएं एवं ब्रश करने से भी बचे।

7 – अगर आप homeopathic की दवा खा रहे है तो आप coffee और Tea पीने से बचना चाहिए।

8 – अगर इसकी दवाई खानी है तो इसको जीभ के नीचे दाब लें और फिर उसे चूसे।

9 – diet के अंदर से खट्टी चीजों को एकदम हटा दे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Last job of 2024

Most Popular

Must Read

Pm Charan Singh:प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री (Pm Charan Singh:)नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने...

Haryana News:राजनाथ सिंह आज ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सिरसा

रक्षा मंत्री (Haryana News:)राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना...

हरियाणा में बर्थडे पार्टी में गोलियां मारकर 3 की हत्या: इनमें हिसार की युवती, दिल्ली के 2 युवक शामिल; नई स्कार्पियो में बैठे थे

हरियाणा के पंचकूला में सोमवार तड़के 3 बजे होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान पार्किंग में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें नई स्कार्पियो कार...

Recent Comments