रेवाड़ी के डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भी बुधवार को अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आई। कनिष्ठ अभियंताओं ने एसडीओ के साथ मिलकर विश्राम गृह में पहले बैठक की और इसके बाद जिला सचिवालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कनिष्ठ इंजीनियरों ने अपनी मांग के समर्थन में प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर अगले आंदोलनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराने के साथ-साथ सरकार को चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांगे जल्द नहीं मानी गई तो वह हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव प्रीतम यादव व ऑल इंडिया इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन अरविंद यादव भी विशेष रूप से शामिल हुए।
कनिष्ठ अभियंता आज एकत्रित हुए तथा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में ही जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराते आए है , लेकिन सरकार है कि उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं है। इसीलिए उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।
कर्मचारी नेताओं ने घोषणा की है कि प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर 24 व 25 जुलाई को कनिष्ठ अभियंता अपने हाथों पर काले रिबन बांधकर रोष व्यक्त करेंगे। इसी प्रकार 26 व 27 जुलाई को कलम छोड़ आंदोलन किया जाएगा, जबकि 2 अगस्त को सांकेतिक हड़ताल शुरू की जाएगी। बैठक करने के बाद सभी कनिष्ठ अभियंता व एसडीओ प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे तथा उपायुक्त को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि उनकी सभी मांगे जायज है , जो लंबे समय से लंबित है, इसलिए उन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा। मांग पूरी नहीं की गई तो वह हड़ताल पर जाने पर बाध्य होंगे , जिससे विकास कार्य बाधित होंगे और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
ये है कनिष्ठ अभियंताओं की मांगे
छठे वेतन आयोग से लंबित वेतन विसंगतियों को दूर करना, कनिष्ठ अभियंताओं को उपमंडल अधिकारी से एक स्टेप नीचे वेतनमान 47 हजार 600 रुपये देना, कनिष्ठ अभियंताओं को एसीपी क्रमश 5 , 11 व 17 बाद देना , कनिष्ठ अभियंता से उपमंडल अधिकारी बनने का प्रमोशन कोटा 75 प्रतिशत करना , ड्राफ्टमैन से कनिष्ठ अभियंता का कोटा बंद करना , सभी विभागों में सीधे भर्ती हुए उपमंडल अधिकारियों के रिक्त पदों पर कनिष्ठ अभियंता को प्रमोशन देने का सर्विस रूल में प्रावधान करना , सिंचाई विभाग में भी परीक्षा में छूट देकर एसीपी देना , सभी विभागों में अतिरिक्त उपमंडल अधिकारियों को वित्तीय शक्तियां देना शामिल है।
ये रहे प्रदर्शन में शामिल
आज के प्रदर्शन में कनिष्ठ अभियंता अजय यादव , संजय , दलबीर , देवेंद्र हरित , कृष्ण कुमार , पप्पू कटारिया , राजेंद्र सिंह, सुनील कुमार , हेमंत कुमार , करणसिंह , अर्जुन, जितेंद्र , राहुल, विजय , मंजीत, मोहित , दीपेश , प्रकाश , गौरव , धर्मपाल , पब्लिक हेल्थ के एसडीओ विकास यादव व अजय कुमार के अलावा अन्य विभिन्न विभागों के कनिष्ठ अभियंता व एसडीओ शामिल थे।