जल्द ही हिंदू नववर्ष शुरुआत होने वाली है। आइए जानते हैं कब शुरू होगा हिंदू नववर्ष, कैसा होगा विक्रम संवत 2081… हिंदू नववर्ष की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। हिन्दू नववर्ष चैत्र माह से प्रारम्भ होता है। 26 मार्च से चैत्र मास शुरू होगा. इस समय हिंदू नववर्ष 2080 चल रहा है। वहीं विक्रम संवत 2081 का आरंभ 9 अप्रैल से होगा।
हम नए साल की शुरुआत 1 जनवरी से मनाते हैं, जबकि वह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार होता है। लेकिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह से होती है। हिंदी कैलेंडर में 12 महीने होते हैं, जिनमें पहला महीना चैत्र होता है।
यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति पर यह काम करने से प्राप्त हो सकती है शनि देव की कृपा
हिन्दू नववर्ष को विक्रम संवत, संवत्सर, गुड़ी पड़वा, युगादि नाम से भी जाना जाता है। इस त्यौहार को भारत के हर राज्य में अलग-अलग नाम से जाना जाता है। सिंधी समुदाय के लोग इस दिन को चेती चंद के नाम से जानते हैं, महाराष्ट्र में इस दिन को गुड़ी पड़वा, कर्नाटक में युगादि, आंध्र प्रदेश में उगादी, गोवा और केरल में संवत्सर के नाम से जाना जाता है।
वर्ष 2024 का नववर्ष 2081 ‘क्रोधी’ के नाम से जाना जाएगा। इस वर्ष संवत का राजा मंगल और मंत्री शनि होगा। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, हिंदू नववर्ष का पहला दिन जिस भी दिन पड़ता है, पूरे वर्ष पर उसी ग्रह का स्वामित्व माना जाता है।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल 2024 को रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर प्रारंभ होगी। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 9 अप्रैल 2024 को रात्रि 08 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/