विश्व कप 2023 का 12वां मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान की टीम आज अहमदाबाद में भिड़ेगी। भारतीय टीम 18 साल बाद अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेलेगी। पिछली बार दोनों टीमें 2005 में इस मैदान पर खेली थी। तब भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पाक टीम को तीन विकेट से जीत मिली थी। आज के मुकाबले में भारतीय टीम पिछली हार का बदला चुकता करने उतरेगी।
भारत-पाकिस्तान के बीच यहां कितने मैच हुए?
भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में अब तक तीन मैच खेले गए हैं। इसमें एक टेस्ट, एक वनडे और एक टी20 शामिल है। 1987 में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था। 2005 में खेले गए वनडे मैच में भारत की हार हुई थी। वहीं, 2012 में खेले गए टी-20 में भारत ने 11 रन से जीत दर्ज की थी।
विश्व कप में पाक से नहीं हारा है भारत
वनडे विश्व कप में भारतीय टीम पाक के खिलाफ एक भी मैच में नहीं हारी है। टीम इंडिया ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम जीत के इस क्रम को जारी रखना चाहेगी। टीम इंडिया विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। 1996 (बंगलूरू) और 2011 (मोहाली) में भारत को जीत मिली थी।
दोनों टीमों के खिलाफ फॉर्म में
वनडे विश्व कप के मौजूदा संस्करण में दोनों टीमों का फॉर्म शानदार रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है। वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया है। अब रोहित शर्मा और बाबर आजम की निगाहें जीत की हैट्रिक लगाने पर होंगी।
कब और कहां होगा मुकाबला
भारत-पाकिस्तान मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा। भारत बनाम पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं। डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे।
यहां देखें फ्री में भारत-पाकिस्तान मैच
विश्व कप के मैच ऑनलाइन डिज्नी + हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे। लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। साथ ही विश्व कप से जुड़ी खबरें Deshrojana.com पर पढ़ सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/ रविचंद्रन अश्विन।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ।