Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeSPORTSCricketCWC 2023 : पाकिस्तान सहित 6 टीमों के लिए सेमीफाइनल का रास्ता...

CWC 2023 : पाकिस्तान सहित 6 टीमों के लिए सेमीफाइनल का रास्ता मुश्किल

Google News
Google News

- Advertisement -

CWC 2023 वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब फैसले की तरफ बढ़ रहा है। धीरे-धीरे सेमीफाइनल की टीम दिखने लगी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की हार से तस्वीर और साफ हो गई है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह चौथी हार है। इस हार के साथ उसके सेमीफाइल के सपने भी धुंधले हो चले हैं। उसके सेमीफाइल में पहुंचने के रास्ते अब किसी चमत्कार से खुल सकते हैं। पाक टीम के अलावा बांग्लादेश, नीदरलैंड और इंग्लैंड का हाल भी कुछ ऐसा ही है। ये टीमें भी सेमीफाइनल के टिकट से काफी दूर हो गई है।

CWC 2023 में किन टीमों के सेमीफाइल के उम्मीदों पर फिरा पानी?

पाकिस्तान, बांग्लादेश, नीदरलैंड और इंग्लैंड अपने चार मैच गंवा चुके हैं। पाकिस्तान के पास चार अंक हैं। बाकी तीनों टीमों के खाते में दो-दो अंक हैं। अफगानिस्तान और श्रीलंका की हालत भी ठीक नहीं है। इन दोनों के पास भी चार-चार अंक ही हैं। हालांकि, बांग्लादेश, नीदरलैंड और इंग्लैंड से इनकी स्थिति बेहतर है। ये सभी सेमीफाइनल के रेस में तो बने हुए हैं। लेकिन, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कुछ चमत्कार करना होगा। साथ ही दूसरी टीमों के जीत-हार की कामना करनी होगी।

CWC 2023 और CWC 2019 का हाल

Pakistan captain Babar Azam
Pakistan captain Babar Azam

CWC 2019 में न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर थी। उसने 11 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पाकिस्तान टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर थी। उसके भी 11 अंक थे। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ने खेले 9 मैंचों में से तीन में हार का सामना किया था। जबकि एक मैच बारिश के कारण धुला था। ऐसे में दोनों देशों के 5 जीत के साथ 11 अंक थे।

CWC 2023 में कैसे सेमीफाइनल तक पहुंचेंगी टीमें

CWC 2023 में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीमों को केवल 7 जीत की जरूरत है। जो भी टीम सात मैच जीत लेगी, सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सात मैचों में जीत यानी 14 अंक। 14 अंकों के साथ टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। कोई टीम 12 अंकों के साथ भी पहुंच सकती है। लेकिन इसके बाद स्थिति बाकी टीमों के मैचों के परिणामों पर निर्भर करेगी।

CWC 2023 में क्या है पाकिस्तान का हाल

पाकिस्तान ने CWC 2023 में अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं। इसमें उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है। उसके सिर्फ 4 अंक है। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे बचे हुए अपने सभी मैच जीतने होंगे। साथ ही उम्मीद करनी होगी कि टॉप चार में मौजूद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया कम से कम दो मैच हार जाएं।

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया की हार पर बांग्लादेश का भविष्य

CWC 2023 में बांग्लादेश की हालत भी बेहद खराब है। वह सेमीफाइनल की रेस में तो है। लेकिन उसके लिए खुद मेहनत करनी होगी। साथ ही दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। अब एक और हार उसे सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर देगी। टीम को अपने बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में उसके 10 अंक होंगे। उसे उम्मीद करनी होगी कि चौथा स्थान पर रहने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड अपने-अपने कम से कम तीन-तीन मैच हार जाएं।

नीदरलैंड्स को चमत्कार की दरकार

साफ हो गया है कि नीदरलैंड्स और बांग्लादेश में से कोई एक ही टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। दोनों ही देशों को अपने आखिरी सभी मैच जीतने की जरुरत है। दोनों एक सी स्थिति में अभी अंक तालिका में मौजूद है। नीदरलैंड्स के अभी पांच मैचों में चार हार और एक जीत के साथ 2 अंक है। दोनों ही देश कोलकाता में शानिवार को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। ऐसे में कोई एक टीम ही सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

इंग्लैंड का हाल हुआ बेहाल

इंग्लैंड पिछली बार की चैंपियन है। हालांकि, इस बार उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वह तकनीकी तौर पर सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है। उसकी एक हार उसे साफ तौर पर टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। इंग्लैंड के पांच मैचों में 2 अंक है। अगर वह सभी मैच जीतती भी है तो उसके कुल 10 अंक ही होंगे। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड को बाकी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments