World Cup 2023 IND vs BAN विश्व कप 2023 में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। इस विश्व कप में टीम इंडिया की यह लगातार चौथी जीत है। इसके साथ ही भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसने इस जगह पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 256 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट पर 261 रन बना लिए। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 48वां शतक भी पूरा कर लिया।
IND vs BAN: विराट कोहली (Virat Kohli) ने जड़ा शतक
World Cup 2023 के इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने विजयी छक्का जड़ा। इसके साथ ही वनडे करियर का 48वां शतक (Virat Kohli Century) पूरा किया। इससे भारत ने बांग्लादेश को 51 गेंद शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। मैच के अंतिम क्षणों में सभी की निगाहें कोहली के शतक पर थी। राहुल ने अपने बल्ले पर अंकुश लगाया और कोहली ने अपने पास स्ट्राइक रखी। उन्होंने हसन महमूद और नासुम अहमद पर छक्के जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 26000 रन पूरे किए। कोहली ने नासुम पर विजयी छक्का लगाया। इससे सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की तरफ कदम बढ़ाए।
विश्व कप 2023 में भारतीय सलामी जोड़ी की शानदार शुरुआत
रोहित शर्मा (48 रन) और शुभमन गिल (53 रन) में पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़कर World Cup 2023 के इस मैच में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कोहली का बल्ला चला और उन्होंने 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए। इसमें छह चौके और चार छक्के शामिल हैं। उन्होंने केएल राहुल (नाबाद 34) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन जोड़े।
अच्छी शुरुआत के बाद बांग्लादेश ढेर
World Cup 2023 के इस मैच में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद आठ विकेट पर 256 रन ही बना पाया। उसकी तरफ से लिटन दास ने 66, उनके सलामी जोड़ीदार तंजीद हसन ने 51 और महमुदुल्लाह ने 46 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए।
विश्व कप 2023 सेमीफाइनल के करीब भारत
भारत की लगातार यह चौथी जीत है। इससे उसने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए। भारत ने चार मैच में चार जीत से न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है लेकिन कीवी टीम बेहतर रन रेट के आधार पर शीर्ष पर बनी हुई है।
PM Narendra Modi ने दी बधाई
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी टीम इंडिया (Team India) को जीत की बधाई दी है। उन्होंने लिखा “एक और असाधारण खेल! बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत पर हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है। विश्व कप के दौरान हमारी टीम शानदार फॉर्म में है। अगले मैच के लिए शुभकामनाएं”