Friday, November 22, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeSPORTSCricketIND vs SA KL Rahul: केएल राहुल का शतक, भारत 245 पर...

IND vs SA KL Rahul: केएल राहुल का शतक, भारत 245 पर ऑलआउट

Google News
Google News

- Advertisement -

Ind vs SA Test Highlights: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेला जारी है। भारतीय बल्लेबाज मैच के पहले दिन जूझते दिखे थे। पहले दिन साउथ अफ्रीका के पसरों ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाया था। हालांकि, शाम के सत्र में केएल राहुल (KL Rahul) ने पिच पर पैर जमाए और अब उन्होंने शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया है। केएल राहुल 137 गेंद में 101 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भारत की पहली पारी 245 रन पर समाप्त हो गई।

सचिन और अजिंक्य के क्लब में शामिल हुए राहुल

राहुल (KL Rahul) ने 2021 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाया था। सेंचुरियन टेस्ट में केएल राहुल ने 123 रन की शानदार पारी खेली थी। वह मैन ऑफ द मैच भी बने थे। भारत के लिए उनका यह शतक लकी भी रहा था। टीम इंडिया ने इस मैच को जीता था। राहुल इस शतक के साथ सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक से ज्यादा शतक लगा चुके हैं।

रबाडा ने पूरे किए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट

इस बीच कागिसो रबाडा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रबाडा इस मैच में पांच विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार यह कारनामा किया है। इसके साथ ही वह 500 विकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे कर चुके हैं।

पहले दिन लड़खड़ाया था भारत का शीर्ष क्रम

साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। उनके गेंदबाजों ने इसे सही साबित कर दिया। पहले दिन 200 से कुछ अधिक रन जोड़कर भारत के 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। कप्तान रोहित शर्मा पुल शॉट लगाने के चक्कर में पांच रन पर रबाड़ा के शिकार बने। 10 टेस्ट पारियों में रबादा ने छह बार रोहित को पवेलियन की राह दिखाई।

कोहली-श्रेयस नहीं उठा पाए जीवनदान का फायदा

मेजबान टीम की गेंदबाजी तो शानदार थी। लेकिन, फील्डिंग में खिलाड़ियों से कुछ चूक हुए। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को जीवनदान मिला। दोनों ही बल्लेबाजों के चार रन के निजी स्कोर पर कैच टपका दिए गए। हालांकि, दोनों बल्लेबाज बहुत बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रहे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की।

शार्दुल और राहुल ने कुछ रन जुटाए

मैच के पहले सत्र में भारतीय टीम पस्त दिखी। दूसरे सत्र में रबाडा की धारदार गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर और कोहली को आउट किया। रबाडा ने आर अश्विन को भी आठ रन पर पवेलियन की राह दिखाई।

इस बीच राहुल (KL Rahul) और शार्दुल के बीच उपयोगी साझेदारी हुई। बाद में शार्दुल 24 रन के स्कोर पर आउट हुए। राहुल और शार्दुल ने सातवें विकेट के लिए 43 रन की उपयोगी साझेदारी की। राहुल ने बर्गर के ओवर में अंतिम दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। छक्के साथ उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान जेनसेन ने बुमराह को बोल्ड किया।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

अमरावती विद्यालय में ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा नशा मुक्ति पर कार्यशाला का आयोजन

पिंजौर पूनम देवी: अमरावती विद्यालय में ब्रह्माकुमारी संस्थान के सहयोग से नशामुक्ति पर एक प्रभावशाली कार्यशाला 19 नवंबर को आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में...

इंडिया गेट पर तौलिया लपेटकर डांस करने वाली लड़की का वीडियो वायरल, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की इंडिया गेट के सामने तौलिया लपेटकर डांस करती नजर आ रही है।...

court pollution:उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर सवाल उठाए

उच्चतम न्यायालय(court pollution:) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए ट्रकों के प्रवेश पर सवाल उठाए।...

Recent Comments