Friday, November 22, 2024
17.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeSPORTSCricketInd vs SA Test Day 3: दोहरे शतक के करीब एल्गर, मेजबान...

Ind vs SA Test Day 3: दोहरे शतक के करीब एल्गर, मेजबान को 80 रन की लीड

Google News
Google News

- Advertisement -

ind vs sa test highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच (Ind vs SA Test) का आज तीसरा दिन है। खेल की शुरुआत हो चुकी है। साउथ अफ्रीका के शतकवीर बल्लेबाज डीन एल्गर अभी मैदान पर डटे हुए हैं। उन्होंने 170 रन बना लिए हैं। उनका साथ निभा रहे जेनसेन भी अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने भारत पर 80 रन की लीड बना ली है।

इससे पहले मैच (Ind vs SA Test) के दूसरे दिन लोकेश राहुल के शानदार शतक के बाद एल्गर ने शतक जड़ा। इससे दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 256 रन बना लिए थे। इससे उसने 11 रन की बढ़त भी हासिल कर ली थी।

राहुल के शतक से भारत संभला

राहुल ने असमान उछाल वाली पिच पर 137 गेंद में 101 रन की पारी खेली। इससे भारत ने मैच (Ind vs SA Test) की पहली पारी में 245 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में बाएं हाथ के बल्लेबाज एल्गर और पदार्पण कर रहे डेविड बेडिंगहम के बीच चौथे विकेट की 131 रन की साझेदारी की।

स्टंप के समय मार्को यानसन तीन रन बनाकर एल्गर का साथ निभा रहे थे। एल्गर मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।

भारतीय गेंदबाजों का नहीं चला जादू

इस मैच (Ind vs SA Test) में गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर भारतीय गेंदबाज असरहीन नजर आए। जसप्रीत बुमराह ने 48 रन देकर दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को भी दो विकेट मिले। दोनों की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने दबाव बनाया, लेकिन तीसरे और चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में उतरे शारदुल ठाकुर और पदार्पण कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने दिशाहीन गेंदबाजी की। इसका दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया।

राहुल के नाम दर्ज हुए रिकॉर्ड

इससे पहले राहुल ने मैच (Ind vs SA Test) के दूसरे दिन की शुरुआत नाबाद 70 रन से करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के मारे तथा अपने करियर का आठवां टेस्ट शतक जड़ा। वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। अगर मुश्किल हालात पर गौर करें तो सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में किसी भारतीय बल्लेबाज की यह सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।

कोई विदेशी बल्लेबाज सुपर स्पोर्ट पार्क पर दो टेस्ट शतक नहीं लगा पाया है और अब यह विशिष्ट रिकॉर्ड राहुल के नाम है। राहुल की यह पारी इसलिए भी काबिले तारीफ है, क्योंकि इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। राहुल ने सुबह के सत्र में कुछ आकर्षक शॉट खेले।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

UP News: सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव

21 नवंबर को सहारनपुर जिले में नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव किया। इस घटना में ट्रेन...

Maharashtra exit poll 2024: NDA को बहुमत के आसार, MVA को झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मतदान के परिणामों को लेकर चुनावी सर्वेक्षण एजेंसियों ने अपनी भविष्यवाणियाँ प्रस्तुत की हैं। दो प्रमुख एजेंसियों, ‘एक्सिस माई...

Adani: गौतम अदाणी पर 2,200 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप

21 नवंबर को अमेरिकी अभियोजकों ने उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी समेत सात अन्य व्यक्तियों पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने...

Recent Comments