ind vs sa test highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच (Ind vs SA Test) का आज तीसरा दिन है। खेल की शुरुआत हो चुकी है। साउथ अफ्रीका के शतकवीर बल्लेबाज डीन एल्गर अभी मैदान पर डटे हुए हैं। उन्होंने 170 रन बना लिए हैं। उनका साथ निभा रहे जेनसेन भी अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने भारत पर 80 रन की लीड बना ली है।
इससे पहले मैच (Ind vs SA Test) के दूसरे दिन लोकेश राहुल के शानदार शतक के बाद एल्गर ने शतक जड़ा। इससे दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 256 रन बना लिए थे। इससे उसने 11 रन की बढ़त भी हासिल कर ली थी।
राहुल के शतक से भारत संभला
राहुल ने असमान उछाल वाली पिच पर 137 गेंद में 101 रन की पारी खेली। इससे भारत ने मैच (Ind vs SA Test) की पहली पारी में 245 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में बाएं हाथ के बल्लेबाज एल्गर और पदार्पण कर रहे डेविड बेडिंगहम के बीच चौथे विकेट की 131 रन की साझेदारी की।
स्टंप के समय मार्को यानसन तीन रन बनाकर एल्गर का साथ निभा रहे थे। एल्गर मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।
भारतीय गेंदबाजों का नहीं चला जादू
इस मैच (Ind vs SA Test) में गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर भारतीय गेंदबाज असरहीन नजर आए। जसप्रीत बुमराह ने 48 रन देकर दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को भी दो विकेट मिले। दोनों की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने दबाव बनाया, लेकिन तीसरे और चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में उतरे शारदुल ठाकुर और पदार्पण कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने दिशाहीन गेंदबाजी की। इसका दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया।
राहुल के नाम दर्ज हुए रिकॉर्ड
इससे पहले राहुल ने मैच (Ind vs SA Test) के दूसरे दिन की शुरुआत नाबाद 70 रन से करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के मारे तथा अपने करियर का आठवां टेस्ट शतक जड़ा। वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। अगर मुश्किल हालात पर गौर करें तो सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में किसी भारतीय बल्लेबाज की यह सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।
कोई विदेशी बल्लेबाज सुपर स्पोर्ट पार्क पर दो टेस्ट शतक नहीं लगा पाया है और अब यह विशिष्ट रिकॉर्ड राहुल के नाम है। राहुल की यह पारी इसलिए भी काबिले तारीफ है, क्योंकि इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। राहुल ने सुबह के सत्र में कुछ आकर्षक शॉट खेले।