IND vs SA Test Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Test) के बीच पहले टेस्ट के लिए टॉस हो चुका है। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बता दें कि बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस में 45 मिनट का विलंब हुआ। मैच (IND vs SA Test) आधा घंटा देरी से शुरू होगा। रविंद्र जडेजा पीठ में जकड़न के कारण इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम में स्पिनर की जिम्मेदारी निभाएंगे। भारत ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को पदार्पण का मौका दिया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए भी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और बल्लेबाज डेविड बेडिंघम पदार्पण कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने घोषणा की है कि वह गांधी-मंडेला ट्रॉफी के लिए इस फ्रीडम सीरीज के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
मैच पर बारिश का साया
बता दें कि सेंचुरियन (IND vs SA) में लगातार बारिश हो रही है। आज भी यहां बारिश के पूरे आसार हैं, ऐसे में मैच बीच-बीच में भी प्रभावित हो सकता है। दूसरे दिन आसमान साफ रहने की संभावना है। तीसरे दिन के पहले सत्र में हल्की बारिश हो सकती है। आखिरी दो सत्र में मौसम साफ रह सकता है। मैच के चौथे और 5वें दिन बारिश संभावित रूप से खेल में बाधा डालेगी। ऐसा अनुमान है कि इन दोनों दिनों में 60 प्रतिशत वर्षा होगी।
इतिहास बनाने उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम की निगाहें इतिहास रचने पर है। हालांकि, सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच का तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होने की उम्मीद है जिससे बल्लेबाजों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में इतिहास बनाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।
भारत-साउथ अफ्रीका हेड-टू-हेड
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Test) के बीच अब तक 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया 15 मैच जीती है। दक्षिण अफ्रीका को 17 मुकाबलों में जीत मिली है। 10 मैच ड्रॉ हुए हैं। दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड को देखें तो अब तक 23 मैच खेले गए हैं। भारत को सिर्फ चार मुकाबलों में जीत हासिल हुई। 12 मैच मेजबान टीम ने जीते। सात ड्रॉ पर छूटे हैं।