बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में भारत के लिए पहला दिन बेहद खराब रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम 208 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने पूरे दिन में 8 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। भारतीय बल्लेबाजी को तहस-नहस करने का पूरा श्रेय अफ्रीकी पेसर नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) को जाता है। अपने डेब्यू टेस्ट में इस लेफ्ट आर्म पेसर ने मेहमान बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए।
13 दिन में टी20, वनडे और टेस्ट
बर्गर (Nandre Burger) ने बेहद कम मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से हैरान किया है। महज 13 दिन के भीरत इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया है। 14 दिसंबर को भारत के खिलाफ टी-20 मैच (IND vs SA) से बर्गर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने 17 दिसंबर को भारत के खिलाफ ही वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया। 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान बर्गर का टेस्ट डेब्यू हुआ। उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने में 13 दिन लगे।
विकेट चटकाए, रिकॉर्ड बनाए
बर्गर (Nandre Burger) ने शानदार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को डराया और बेहद कम समय में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर रिकॉर्ड भी बनाया। उनसे पहले सबसे कम दिन में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पीटर इंग्राम के नाम था। पीटर ने 13 दिन के भीतर क्रिकेट के तीनों प्रारूप में पदार्पण किया था। हालांकि, अब यह रिकॉर्ड ज्वॉइंट रूप से बर्गर और इंग्राम के नाम हो गया है।
भारत के मुकेश को लगे थे 15 दिन
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे कम दिन में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बर्गर (Nandre Burger) और इंग्राम के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का नाम आता है। मुकेश ने इसी साल 15 दिन में तीनों फॉर्मेट में पदार्पण किया था। मुकेश ने इस साल यानी 2023 में 20 जुलाई से 3 अगस्त के भीतर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कदम रखा।
नांद्रे बर्गर का करियर
साउथ अफ्रीका के पेस सनसनी बर्गर का जन्म क्रूगेर्सड्रॉप शहर में 1995 में हुआ था। नांद्रे बर्गर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार हैं। उन्होंने 40 फर्स्ट क्लास मैचों में अपने नाम 122 विकेट किए हैं। लिस्ट ए के 42 मैचों में बर्गर ने 63 शिकार किए हैं। 44 टी-20 मैचों में बर्गर के नाम 52 विकेट हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बर्गर की इकोनोमी 3.04 रही है। उन्होंने एक मैच में तीन बार पांच विकेट और आठ बार चार विकेट चटकाए हैं। नांद्रे बर्गर को आईपीएल 2024 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा है। बर्गर आगामी आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से छाप छोड़ सकते हैं।