World Cup 2023 सोमवार को पकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। इस मैच में पाकिस्तान को सतर्क रहना होगा। जीत की पटरी पर लौटने के लिए पाकिस्तान को हर विभाग में बेहतर करना होगा। PAK vs AFG मैच चेपॉक मैदान में खेल जाना है। ऐसे में पाक को अफगान स्पिनरों से भी संभल कर रहना होगा। चेपॉक की पिच पहले से ही स्पिनरों के माकूल मानी जात है। धीमी गति के गेंदबाज इस पर कमाल कर सकते हैं।
PAK vs AFG मैच की पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच धीमा खेलने के लिए जानी जाती है। इस पिच पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। स्पिनर्स का यहां बोलबाला रहता है। बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है। अब तक चेन्नई के इस मैदान में कुल 37 वनडे खेले गए हैं। इसमें से 18 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। 18 ही दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 226 रहा है। दूसरी पारी का 204 रन रहा है। यहां ज्यादा हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिलते।
PAK vs AFG से पहले क्या है दोनों का हाल
PAK vs AFG का यह मैच वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मैच है। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान खराब फॉर्म से गुजर रही है। उन्हें लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अफगानिस्तान ने दिल्ली में उलटफेर किया था। उसने इंग्लैंड को हराने के बाद न्यूजीलैंड से हार का सामना किया है। यानी अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारकर आ रही हैं। दोनों ही टीम यह मुकाबला अपने नाम कर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेंगी।
World Cup Point Table में कहां हैं दोनों टीमें
World Cup Point Table में पाकिस्तान 5वें नंबर पर है। उसके चार मैचों में चार अंक हैं। उसका नेट रन रेट -0.456 है। इसमें सुधार से ही उसके आगे की राह आसान होगी। पाकिस्तान के बल्लेबाज अभी तक स्पिनरों के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। यह उसके लिए चिंता का विषय है। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा के सामने भी पाक बल्लेबाजों को जूझना पड़ा था। अफगानिस्तान का स्पिन विभाग बेहद मजबूत है। इसमें राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान शामिल हैं। चेपॉक की स्पिनरों के लिए अनुकूल पिच पर उनका सामना करना आसान नहीं होगा। कप्तान बाबर आजम को अच्छी पारी खेलनी होगी। बाबर टूर्नामेंट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। पाकिस्तान का उन पर काफी दारोमदार होगा।
PAK vs AFG, Dream11 Prediction जानें किसे बनाए कप्तान
विकेटकीपर – मोहम्मद रिज़वान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़
बल्लेबाज- इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक
ऑलराउंडर – मोहम्मद नबी, इफ्तिखार अहमद, अजमतुल्लाह ओमरजाई
गेंदबाज- राशिद खान, मुजीब उर रहमान, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ
PAK vs AFG Where To Watch : कहां देख सकते हैं मैच
सभी मैच भारत में Star Sports पर प्रसारित होगा। क्रिकेट फैंस वर्ल्ड कप के मुकाबले हॉट स्टार ऐप पर देख सकते हैं।