t20 world cup indian cricket team: आज भारतीय टीम टी20 फाइनल में साउथ अफ्रीका का मुकाबला (T20 Final Ind vs SA) करेगी। बारबाडोस में होने वाले इस मुकाबले में भारत के पास 17 साल का सूखा समाप्त करने का मौका होगा। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी। इस मैच में भारतीय टीम मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में उतरेगी। हालांकि, द्रविड़ का यह मुख्य कोच के रूप में आखिरी मैच होगा। द्रविड़ के लिए विश्व कप जीतना कोई व्यक्तिगत गौरव का क्षण नहीं होगा। यह टीम की उपलब्धी होगी। उनके मुताबिक भारत अगर विश्व चैंपियन बनता है तो यह टीम के प्रयास और रोहित शर्मा की प्रेरणादयी कप्तानी का परिणाम होगा।
T20 Final Ind vs SA: टीम के लिए जीतना चाहते हैं ट्रॉफी
इस आखिरी मुकाबले (T20 Final Ind vs SA) से पहले द्रविड ने एक स्पोर्ट्स चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं बस अच्छा खेलना चाहता हूं। मैं इस बात के खिलाफ हूं कि टीम को इसे किसी व्यक्ति विशेष के लिए करना चाहिए। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता। न ही इस पर चर्चा करना चाहता हूं। मैं किसी के लिए कुछ करो पर विश्वास नहीं करता हूं। मुझे वह उदाहरण बहुत पसंद है जिसमें कोई व्यक्ति किसी और से पूछ रहा है, आप माउंट एवरेस्ट पर क्यों चढ़ना चाहते हैं? और वह कहता है कि मैं माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना चाहता हूं क्योंकि वह वहीं है। मैं यह विश्व कप जीतना चाहता हूं क्योंकि यह वहां है। यह किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है, यह सिर्फ जीतने के लिए है।
मिलेगा नया कोच
बात दें कि मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ का करार बीते नवंबर में खत्म हो गया है। लेकिन टीम प्रबंधन ने टी20 विश्व कप तक उन्हें इस जिम्मेदारी को निभाने का आग्रह किया। टी20 विश्व कप के ब्रॉडकास्टर द्वारा सोशल मीडिया पर ‘डूइटफोरद्रविड़’ (द्रविड़ के लिए करो) का अभियान चलाया जा रहा है। इसे क्रिकेट जगत और प्रशंसकों का समर्थन मिल रहा है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/