IND vs SA: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हुई है। इस दौरे पर भारतीय टीम टी-20 सीरीज खेल चुकी है। टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-1 से जीत दर्ज की है। अब टीम इंडिया को टेस्ट मैच खेलना है। इस बीच भारत के लिए एक बड़ी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलामी बैटर ऋतुराज गायकवाड़ दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) अचानक दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौट आए हैं।
विराट (Virat Kohli) फिलहाल तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वॉड मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर वह सीरीज के लिए वापस नहीं लौटते हैं, तो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा। हालांकि, बीसीसीआई ने इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।
कोहली तीन दिन पहले ही रिलीज किए गए थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली (Virat Kohli) तीन दिन पहले ही मुंबई के लिए रवाना हो गए थे। उन्हें टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई से अनुमति मिल गई थी। उन्होंने प्रिटोरिया में तीन दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया है। बताया जा रहा है कि फैमिली इमरजेंसी के कारण कोहली भारत लौटे हैं। बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि वह 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर जोहानिसबर्ग लौट जाएंगे।
चोटिल हो गए हैं ऋतुराज
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज अंगुली की चोट से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रिलीज कर दिया है। गायकवाड़ को 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान अंगुली में चोट लगी थी।
सूत्र ने कहा कि वह दूसरे वनडे में फील्डिंग करते हुए चोट लगा बैठे थे और उससे पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। तीसरे वनडे में भी ऋतुराज नहीं खेले थे और बीसीसीआई ने कहा था कि वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। वहीं अब यह सामने आया है कि दोनों टेस्ट मैचों में से किसी से भी पहले उनके ठीक होने की कोई संभावना नहीं है। टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से बातचीत करने के बाद उन्हें तुरंत रिलीज करने का फैसला किया है। उनके शनिवार तक भारत पहुंचने की उम्मीद है।
26 दिसंबर से शुरू होग टेस्ट मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टैस्ट मैच 26 दिसंबर को शुरू होगा। 30 दिसंबर को समाप्त होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद भारतीय खिलाड़ी केपटाउन चले जाएंगे। यहां दूसरा और अंतिम टेस्ट तीन जनवरी से शुरू होगा।
भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन।