Sunday, December 22, 2024
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTIndian Premier League 2024 : RCB ने शुरू की IPL 2024 की...

Indian Premier League 2024 : RCB ने शुरू की IPL 2024 की तैयारी, इस पूर्व क्रिकेटर को बनाया हेड कोच

Google News
Google News

- Advertisement -

IPL 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है। RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अभी से टीम संयोजन में जुट गई है। उसने लीग के अगले चरण में ट्रॉफी पर कब्जे के लिए बड़ा कदम उठाया है। उसने एंडी फ्लावर को टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। एंडी पिछले सत्र में लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुख्य कोच थे।

बांगर और हेसन पर गाज

आरसीबी फ्रेचाइजी के प्रबंधकों ने साथ ही टीम के पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन के लिए पूर्व कोच संजय बांगर और टीम डायरेक्टर माइक हेसन को जिम्मेदार बताया है। टीम पिछले 16 सीजन में एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछले सत्र में टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।

हेसन और बांगर के लिए आरसीबी ने एक पोस्ट किया है। इसमें उसने लिखा कि हम माइक हेसन को टीम डायरेक्टर और संजय बांगर को बतौर हेड कोच उनके कार्यकाल के दौरान उनके सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद देते हैं। उनकी प्रोफेशनलिज्म और वर्क एथिक्स को हमेशा सम्मान के साथ देखा गया। पिछले चार वर्षों में उन्होंने कई युवाओं को सीखने और सफल होने के लिए मंच दिया। अब जब उनका और इस टीम का साथ छूट रहा है तो हम संजय और हेसन को उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

एंडी के आने से बढ़ेगा टीम का मनोबल

उम्मीद है कि एंडी फ्लावर को मुख्य कोच बनाने से टीम का मनोबल भी बढ़ेगा। दरअसल, उनकी देखरेख में लखनऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। एंडी ने हाल ही में लखनऊ का साथ छोड़ा था। उनकी जगह जस्टिन लैंगर लखनऊ के मुख्य कोच बने थे। आरसीबी में पहले से मौजूद दिग्गज खिलाड़ियों को एंडी के मार्गदर्शन में बेहतर करने का प्रोत्साहन मिलेगा।

फ्रेंचाइजी ने किया दिल खोल कर स्वागत

आरसीबी ने एंडी का जोरदार स्वागत किया है। उसने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि हम आईसीसी हॉल ऑफ फेम और इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच एंडी फ्लावर का आरसीबी की पुरुष टीम के हेड कोच के रूप में स्वागत करते हैं। आईपीएल और दुनिया भर की कई टी-20 टीमों को कोचिंग देने और अपनी टीमों को पीएसएल, आईएलटी-20, द हंड्रेड और अबू धाबी टी-10 में खिताब दिलाने का एंडी का अनुभव आरीसीब को खिताब दिलाने में मदद कर सकता है। उनकी जीतने की मानसिकता से आरसीबी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

एंडी के मार्गदर्शन में लखनऊ ने किया कमाल

लखनऊ की फ्रेंचाइजी के आईपीएल में शामिल होने के साथ ही एंडी फ्लावर टीम के हेड कोच बन गए थे। उनकी देखरेख में टीम लगातार दो साल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रही। हालांकि, आईपीएल 2022 में एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाएंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 रन से हरा दिया था। वहीं, आईपीएल 2023 में एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 81 रन से करारी शिकस्त दी थी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

DELHI WEATHER:दिल्ली में घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली(DELHI WEATHER:) में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड...

Bhagavata Dharma:मोहन भागवत का बयान, धर्म के नाम पर उत्पीड़न गलतफहमी का परिणाम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन(Bhagavata Dharma:) भागवत ने रविवार को कहा कि धर्म के नाम पर होने वाले सभी उत्पीड़न और अत्याचार गलतफहमी...

आंबेडकर के मान-अपमान की नहीं, दलित वोट बैंक की चिंता

सुमित कुमारपिछले सप्ताह राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस और विपक्षी दल...

Recent Comments