Sunday, February 23, 2025
17.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTMary kom retirement : संन्यास पर बोली मैरीकॉम, खबरों को दुरुस्त कर...

Mary kom retirement : संन्यास पर बोली मैरीकॉम, खबरों को दुरुस्त कर लें

Google News
Google News

- Advertisement -

छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (Mary kom) ने संन्यास की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि अभी तक मैंने खेल को अलविदा कहने की औपचारिक घोषणा नहीं की है। 41 वर्ष की मैरीकॉम एमेच्योर सर्किट पर खेलने के लिए उम्र के मानदंडों पर खरी नहीं उतरती हैं।

लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम (Mary kom) ने एक बयान में कहा कि  मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है। मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। जब भी मुझे संन्यास का ऐलान करना होगा तो मैं खुद मीडिया को बताऊंगी।

एक कार्यक्रम में दिए बयान पर संन्यास की अफवाह

दरअसल, डिब्रूगढ में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान मणिपुर की फ्लाईवेट (51 किलो) वर्ग की मुक्केबाज मैरीकॉम (Mary kom) के हवाले से कहा गया था कि एमेच्योर मुक्केबाजों के लिए 40 वर्ष की सीमा के कारण उन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ रहा है।

पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं जिनमें कहा गया कि मैंने खेल को अलविदा कह दिया, जो सही नहीं है। मैं 24 जनवरी को डिब्रूगढ में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग ले रही थी जहां मैं बच्चों की हौसलाअफजाई कर रही थी। मैंने कहा था कि मेरे भीतर अभी भी खेलों में नई ऊंचाइयां छूने की भूख है लेकिन ओलंपिक में उम्र की सीमा होने से मैं भाग नहीं ले सकती। मैं हालांकि अपना खेल जारी रख सकती हूं और मेरा फोकस फिटनेस पर है। मैरीकॉम ने एक पोस्ट में लिखा कि मैं जब भी संन्यास का फैसला लूंगी, सभी को बताऊंगी। कृपया अपनी खबर दुरुस्त कर लें।

लंबे समय से रिंग में नहीं उतरीं मैरीकॉम

गौरतलब है कि तोक्यो ओलंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद से मैरीकॉम (Mary kom) मुक्केबाजी रिंग से दूर हैं। पेशेवर मुक्केबाजी में उम्र की सीमा नहीं होने के बावजूद उन्होंने इसमें पदार्पण नहीं किया है लिहाजा उनके भविष्य को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। छह एशियाई खिताब और छह विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण जीत चुकी मैरीकॉम को खेल रत्न भी मिल चुका है। उन्हें 2020 में देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण प्रदान किया गया था।

खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments