ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में जगह बनाई। सिंधु ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में हमवतन उन्नति हुड्डा को केवल 36 मिनट में 21-12, 21-9 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु का अगला मुकाबला थाईलैंड की लालिनराट चाइवान और चीन की लुओ यू वू के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा।
इससे पहले, तनीषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने चीन की झी होंग झोउ और जिया यी यांग की जोड़ी को सीधे गेम में 21-16, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने 42 मिनट तक चले सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी को मात दी। उनका अगला मुकाबला चीन की पिन यी लियाओ और के शिन हुआंग तथा थाईलैंड की डेचापोल पुवारानुक्रोह और सुपिसरा पेवसम्प्रान की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा, जो दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी।