Saturday, February 22, 2025
20.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTChatGPT का एंड्रॉयड वर्जन भारत में हुआ लाइव, प्ले-स्टोर ऐसे कर सकते...

ChatGPT का एंड्रॉयड वर्जन भारत में हुआ लाइव, प्ले-स्टोर ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

Google News
Google News

- Advertisement -

ChatGPT के एंड्रॉइड मोबाइल एप का इंतजार अब खत्म हो गया है। भारत में इसका एंड्रॉयड मोबाइल एप लॉन्च हो गया है। ChatGPT के लिए पिछले सप्ताह ही गूगल प्ले-स्टोर पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। अब यह एप आम लोगों के डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। बता दें कि ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है जिसे OpenAI नाम की स्टार्टअप कंपनी ने तैयार किया है। करीब दो महीने पहले ही ChatGPT का iOS एप लॉन्च हुआ था।

अमेरिका, भारत सहित की देशों के लिए लॉन्च

ChatGPT के एंड्रॉयड एप को अमेरिका, भारत, बांग्लादेश और ब्राजील में लॉन्च किया गया है। जानकारी के मुताबिक अगले कुछ सप्ताह में ही इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। इस चैटबॉट का नॉर्मल वर्जन तो फ्री है, लेकिन प्रीमियम का इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे खर्च करने होंगे। प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको ChatGPT का बेहतर (GPT-4) इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा भी इन्कॉग्निटो मोड जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे।

ChatGPT को गूगल प्ले-स्टोर से ऐसे करें डाउनलोड

अगर आपने ChatGPT के लिए गूगल प्ले-स्टोर पर रजिस्ट्रेशन पहले ही कर दिया है तो आपको सिर्फ एप को अपडेट करना होगा। यदि आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो गूगल प्ले-स्टोर पर ChatGPT को सर्च कर सकते हैं। ChatGPT की साइज महज 6MB है। डाउनलोड करने के बाद अपनी जीमेल आईडी से ChatGPT में लॉगिन करें। इसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि पहले से आप ChatGPT इस्तेमाल करते आ रहे हैं तो पासवर्ड और आईडी के साथ लॉगिन कर सकते हैं और यदि नहीं तो आपको पहले अकाउंट बनाना होगा जो कि फ्री है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments