ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI में काफी उथल-पुथल मची है। सीईओ सैम ऑल्टमैन को पद से हटाना और फिर वापसी की खबर ने सबको चौकाया है। इस बीच कंपनी ने ChatGPT में एक खास सुविधा रोलआउट की है। इसकी चर्चा काफी समय से थी। कंपनी ने ChatGPT में वॉइस फीचर दिया है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से ChatGPT पर कुछ भी खोज सकते हैं। वॉइस फीचर को इस साल सितंबर में सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले यूजर्स के लिए जारी किया गया था।
कौन यूज कर सकता है ChatGPT का खास फीचर
OpenAI ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट पर नए फीचर की जानकारी दी है। कंपनी ट्वीट कर बताया कि ChatGPT का वॉइस फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यानी अब नॉन-सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी के पूर्व प्रेसिडेंट Greg Brockman का कहना है कि इसमें वॉइस फीचर के आने से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा। यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी।
कैसे काम करता है ChatGPT का वॉइस फीचर
चैटजीपीटी का वॉइस फीचर टेक्स्ट-टू-स्पीच मॉडल पर काम करता है। पहले ही कहा गया था कि यह इंसानों की भाषा में ही बात करेगा। यानी वॉयस मॉड्यूलेशन की सुविधा भी है। यह फीचर ठीक इंसानों की तरह बात करता है। इसमें Breeze, Ember, Juniper, Cove और Sky वॉइस मिलती है। इन पांच वॉइस में से आप अपनी पसंद से किसी एक को चुन सकते हैं।
कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे ChatGPT का फीचर
1. अपने मोबाइल में चैटजीपीटी ऐप डाउनलोड करें।
2. ऐप ओपन करने के बाद हेडफोन बटन पर क्लिक करें।
3. फीचर एक्टिवेट हो जाएगा।
4. अब आप बोलकर कुछ भी सर्च कर सकते हैं।
कब लॉन्च किया गया था यह खास फीचर
बता दें कि ChatGPT की पैरेंट कंपनी लगातार इस ऐप को बेहतर करने में लगी है। Google और Microsoft के AI चैटबॉट को टक्कर देने के लिए ChatGPT में कई नए फीचर जोड़े गए हैं। बता दें कि ओपनएआई ने इस साल जुलाई में Custom Instructions फीचर को लॉन्च किया था। यह फीचर यूजर के सवाल के जवाब उनके मुताबिक कस्टमाइज करके देगा। इससे यूजर्स को जानकारी समझने में काफी आसानी होगी। हालांकि, इस फीचर के लिए यूजर्स को प्रायोरिटी सेट करनी होगी। इसके बाद यूजर को हर बार उनके अनुसार जवाब मिलेंगे।