iphone हमेशा से अपने कुछ खास फीचर्स के लिए मशहूर रहा है। एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के बीच हमेशा से फीचर्स को लेकर कॉम्पटिशन भी रहा है। दोनों अपने को बेहतर बताते हैं। हालांकि, यह सच है कि दोनों की अपनी अच्छाइयां हैं। आज हम आपको आईफोन के एक खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं…
iphone में क्या है खास फीचर
ऐप्पल ने iOS 17, iPadOS 18 और macOS Sonoma अपडेट के साथ एक खास फीचर लॉन्च किया है। इसके यूजर्स को इस फीचर के तहत किसी भी फोटो का स्टिकर और लाइव फोटो का अनिमेटेड स्टिकर बनाने का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, यह फीचर सिर्फ इन्हीं तीन अपडेट में शामिल किए गए हैं।
iphone के इस फीचर में क्या है खास
आईफोन के इस फीचर की खास बात है कि स्टिकर को स्पेशल इफेक्ट भी दिया जा सकता है। साथ ही इन स्टिकर को ऐपल मैसेज में ऐड किया जा सकता है। अगर आप इस स्टिकर फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको देखना होगा कि आपका ऐपल डिवाइस लेटेस्ट अपडेट से इंस्टॉल से अपडेटेड होना चाहिए।
Sticker बनाने के लिए क्या करना होगा
इस फीचर के सहारे अपने फोटो का स्टीकर बनाने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले गैलेरी ओपन करना होगा। किसी भी फोटो पर जाएं और उसपर देर तक प्रेस करें। इससे सब्जेक्ट आउटलाइन हो जाएगा। इसके बाद आपके सामने Add Sticker पॉप-अप हो जाएगा।
ऐसे बनाए पूरी फोटो का स्टिकर
अगर आपको पूरी फोटो स्टिकर के रूप में चाहिए तो Select All पर प्रेस करें
फिर Add Sticker पर टैप करें
इसके बाद ये आपके स्टिकर Album में ऐड हो जाएगा
जिसे आप टेक्स्ट मैसेज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं
वॉट्सऐप पर शेयर करने का तरीका
इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि फोटो के बनाए गए स्टिकर को वॉट्सऐप पर शेयर करना चाहते तो आपको गैलरी में मौजूद किसी भी फोटो पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। इसके बाद आपको वॉट्सऐप चैट में जाकर Paste करके Send कर दें।