Saturday, September 7, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTMicrosoft Windows Crash: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर वायरस अटैक, कहीं आपका कंप्यूटर...

Microsoft Windows Crash: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर वायरस अटैक, कहीं आपका कंप्यूटर भी तो नहीं हो रहा ब्लू!

Google News
Google News

- Advertisement -

माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज (Windows) ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बड़े वायरस अटैक की खबर है। इस वायरस के कारण दुनियाभर के Windows यूजर्स के सिस्टम की स्क्रीन ब्लू हो रही है। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट का क्लाउड सिस्टम भी ठप हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार इसके बार में शिकायत कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Windows सिस्टम में स्क्रीन ब्लू हो रही है। कहा जा रहा है कि यह ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) का एरर है। इसकी वजह से सिस्टम को अचानक से बंद करना पड़ रहा है या फिर री-स्टार्ट करना पड़ रहा है।

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया भी परेशान

रिपोर्ट के मुताबिक इस बग की वजह से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देश प्रभावित हुए हैं। इसके कारण कई बड़े बैंकों के काम भी ठप पड़ गए हैं। कहा जा रहा है कि यह बग माइक्रोसॉफ्ट के हालिया Crowd Strike अपडेट के बाद आया है। हालांकि, पहले भी इस तरह के एरर आते थे लेकिन इतने बड़े स्तर पर यह एरर पहली बार आया है।

कई फ्लाइट भी कैंसिल

Microsoft की क्लाउड सर्विस भी ठप हो गई है। इसके कारण भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों की एयरलाइंस प्रभावित हुई हैं। कई एयरलाइंस कंपनियों की फ्लाइट कैंसिल भी हुई हैं। इस आउटेज के कारण फ्लाइट बुकिंग, कैंसिलेशन से लेकर चेक-इन तक की सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Frontier, Allegiant और SunCountry जैसी बड़ी एयरलाइंस कंपनियों की सेवाएं माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज के कारण ठप हो गई हैं। फ्रंटियर ने कहा कि वह सामान्य परिचालन फिर से शुरू करने की प्रक्रिया में है। भारत में इंडिगो, आकाशा और स्पाइसजेट ने भी सेवा ठप होने को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

Microsoft की ओर से नहीं आया बयान

माइक्रोसॉफ्ट ने इस बग पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इससे सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स प्रभावित हुए हैं। अभी तक यह भी साफ नहीं है कि यह बग हार्डवेयर की वजह से है या सॉफ्टवेयर की वजह से, क्योंकि कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि उन्होंने हाल ही में नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया है और अपडेट को भी इंस्टॉल किया है उसके बाद भी उनके सिस्टम में यह दिक्कत आ रही है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

RBI-Penalty:  गोडरेज, आधार और हुडको पर आरबीआई ने ठोका जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तीन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर आरबीआई के हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के निर्देशों का पालन न करने पर मौद्रिक जुर्माना(RBI-Penalty:...

CBI Kejriwal: सीबीआई का आरोप, आबकारी नीति साजिश में शुरुआत से शामिल थे केजरीवाल

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अपने नवीनतम पूरक आरोप पत्र में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(CBI Kejriwal:...

Jammu-Shah: शाह ने कहा, जम्मू ही तय करेगा जम्मू-कश्मीर में सरकार की दिशा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Jammu-Shah: ) ने शनिवार को भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि जम्मू क्षेत्र...

Recent Comments