Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTOppo Pad Air 2 : लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और...

Oppo Pad Air 2 : लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और फीचर्स की जानकारी

Google News
Google News

- Advertisement -

Oppo Reno 11 सीरीज 23 नवंबर को लॉन्च होगी। फिलहाल इस फोन को चीन के मार्केट में उतारा गया है। भारतीय मार्केट में इसे कब तक उतारा जाएगा इसकी सूचना नहीं है। खबर है कि स्मार्टफोन सीरीज के साथ कंपनी एंड्रॉइड टैबलेट Oppo Pad Air 2 को भी लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले यह टैबलेट चीनी टेलीकॉम वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है।

इस लिस्टिंग के बाद टैबलेट से जुड़े ज्यादातर स्पेसिफिकेशन सामने आ चुक हैं। इस टैबलेट में 11.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर काम करेगा। टैब की बैटरी 8,000mAh की होगी। टैबलेट में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Oppo Pad Air 2 की क्या होगी कीमत

Oppo Pad Air 2 चीनी टेलीकॉम साइट पर लिस्ट हो चुका है। इसमें टैब के फीचर्स के साथ-साथ कीमत और डिजाइन की भी जानकारी साझा की गई है। यह टैब तीन वैरिएंट में लॉन्च होगा। इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज को RMB 1,299 (लगभग 15,300 रुपये) में पेश किया जा सकता है।

8GB/128GB वैरिएंट की कीमत RMB 1,499 (लगभग 17,600 रुपये) हो सकती है। टॉप 8GB/256GB मॉडल की कीमत RMB 1,699 ( लगभग 20,200 रुपये) होगी। लिस्टिंग के जरिए यह भी सामने आया है कि यह टैब दो कलर ऑप्शन Streaming Silver और Space Grey में मार्केट में लॉन्च होगा।

Oppo Pad Air 2 के फीचर्स

चीनी टेलीकॉम वेबसाइट लिस्टिंग के मुताबिक, Oppo Pad Air 2 में 11.4 इंच का डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1,720 x 2,408 पिक्सल होगा। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस होगा। 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज कैपेसिटी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए टैबलेट में 8MP का बैक और 8MP का ही फ्रंट कैमरा हो सकता है।

लिस्टिंग के मुताबिक ओप्पो के इस टैब में 8,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। टैब का डायमेंशन 255.12×188.04×6.89 और भार 538 ग्राम होगा।

Oppo Reno 11 Series की भी लॉन्चिंग

Oppo Reno 11 सीरीज चीन में आज 23 नवंबर को लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में कंपनी Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। यह सीरीज इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई Oppo Reno 10 सीरीज का ही अपग्रेड वर्जन होगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments