मथुरा। राजकीय विद्यालय लोहवन, मथुरा में कंप्यूटर शिक्षण आधारित फेस्ट का आयोजन अवादा फाउंडेशन और कोड विद्या के सहयोग से किया गया। गत वर्ष 2023से छात्र छात्राओं के लिए कंप्यूटर शिक्षण अवादा फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जा रहा है और कोड विद्या अपना कोर्स देकर छात्र छात्राओं को तकनीक सिखाने का माध्यम बनी है।
कंप्यूटर और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स
मथुरा जिले का ये ऐसा पहला राजकीय विद्यालय है जहां कंप्यूटर और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की कक्षा संचालित हो। सत्र के अंत मे सभी छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन इस फेस्ट में सचिन कुमार, कंप्यूटर प्रशिक्षक के निर्देशन किया गया, ताकि प्रधानमंत्री की न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत छात्र छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट का प्रदर्शन भी हो सके।
यह भी पढ़े: प्रहलाद को कृष्ण मोहन हास्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग ने दिया नया जीवनदान
शुभारंभ सरस्वती पूजा के साथ
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा के साथ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र, अवादा फाउंडेशन से छवि, कोड विद्या से नेहा अरोरा, प्रधानाचार्या कविता सक्सेना द्वारा किया गया। स्वागत गीत छात्राओ द्वारा प्रस्तुत किया गया। साइबर सुरक्षा पर विद्यालय टीमों द्वारा नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया। जिसमे असलम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जमुना पार थाने की पुलिस टीम भी मौजूद रही। उनके द्वारा छात्र छात्राओं के अभिनय और जागरूकता की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
सात टीमों द्वारा अपने मॉडल के साथ पीपीटी
विद्यालय की सात टीमों द्वारा अपने मॉडल के साथ पीपीटी की भी प्रस्तुति इंग्लिश में ही की गई। जिसमे बालक वर्ग मे असलम और बालिका वर्ग मे परी गुप्ता प्रथम रहे। पोस्टर प्रतियोगिता मे अनुराधा और तन्वी प्रथम रहे। कंप्यूटर प्रशिक्षक सचिन की पूरी मेहनत इस फेस्ट में दिखाई दी।
विद्यालय निरीक्षक भास्कर
अंत मे जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने छात्र छात्राओं को जीवन के अगले सात वर्षो तक इसी प्रकार मेहनत और सीखने के लिए कहा कि उसके बाद जब आप तैयार हो जाओगे तो आपकी सफलता को कोई नहीं रोक सकता। बी एन मिडिल,बीनेश शर्मा, बरखा सारस्वत, ममता, पूजा शर्मा, रश्मि, लता पांडे और राजू उपस्थित रहे।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/