मेरठ। माछरा डिग्री कॉलेज में सोमवार को सत्र 2022-23 अंतिम वर्ष बीए,बीएससी,बीएड छात्रों को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण होने थे लेकिन छात्रों की सूची जारी होने के बाद अधिकतर छात्रों को नाम लिस्ट से गायब मिले जिसके चलते छात्रों कॉलेज परिसर में इकट्ठा होकर विरोध किया सीसीएसयू के छात्र नेता व भीम आर्मी छात्र सभा के पश्चिम प्रभारी शान मोहम्मद मोके पर पहुंचकर कॉलेज प्रशासन से वार्ता कर जारी लिस्ट में संशोधन कर 48 घण्टे के अंदर स्मार्टफोन टेबलेट वितरण की मांग की गई हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने एक्स पर बदला अपना बायो, जोड़ा: ‘मोदी का परिवार’
6 महीने से रिजल्ट घोषित नही हुआ
वही एनईपी छात्रों का पिछले एक साल 6 महीने से रिजल्ट घोषित नही हुआ क्योंकि कॉलेज द्वारा छात्रों के इंटरनल नम्बर न भेजने की वजह से छात्रों को लम्बा इंतजार करना पड़ रहा हैं जिसकी वजह से छात्र मानसिक प्रताड़ना झेल रहे है छात्रों की जल्द मांग पूरी नही होने पर बड़े प्रदर्शन करने की चेतावनी दी हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com