हाथरस। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराए जाने के दृष्टिगत DM अर्चना वर्मा ने बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। DM अर्चना ने क्रमशः सीटी स्कैन कक्ष, ओपीडी कक्ष, दंत कक्ष, बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष, अल्ट्रासाउण्ड कक्ष, महिला अस्पताल, एनआरसी तथा अपातकालीन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। जानकारी करने पर सीएमएस ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 20-25 मरीजों का सीटी स्कैन किया जाता है। निरीक्षण के समय दंत रोग के 26 तथा बाल रोग के 72 मरीज चिकित्सकों द्वारा देखे जा चुके थे।
उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउण्ड हेतु तैनात चिकित्सक सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार) जिला अस्पताल में तथा तीन दिन (मंगल, गुरूवार तथा शनिवार) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराऊ में बैठते हैं। उन्होंने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट आज आकस्मिक अवकाश पर हैं। इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया।
वर्तमान में भर्ती हैं कुल पांच बच्चे
उपस्थित आहार विशेषज्ञ ने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र दो कक्षों में संचालित है तथा एक कक्ष प्ले रूम का है। वर्तमान में कुल 05 बच्चे भर्ती हैं। भर्ती कुपोषित बच्चों के माता-पिता से वार्ता की तथा उन्होंने स्वस्थ्य होने तक बच्चों का इलाज करने के निर्देश दिए तथा चिकित्सकों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों का अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होने भर्ती बच्चों के लिये पर्याप्त मात्रा में खिलौनों आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : यूपी के साथ पूरे उत्तर भारत के बाजार को है आपका इंतजारः सीएम योगी
कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने के आदेश
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी, पीएचसी तथा सीएससी सेंटरों से अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए। जिससे सुपोषित की श्रेणी में कुपोषित बच्चों को लाया जा सके, जिसके लिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आपातकालीन कक्ष में भर्ती मरीजो से वार्ता कर हाल चाल जाना एवं चिकित्सको से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मरीजों की सुविधा हेतु टोकन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने के निर्देश दिए। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान संयुक्त बागला चिकित्सालय के सीएमएस तथा अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/