गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में रविवार तड़के एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें एक महिला और उसके तीन बच्चों समेत चार लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने घटना की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, रविवार तड़के आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद, दमकल कर्मियों ने घर के अंदर से चार शव बरामद किए। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय महिला गुलबहार, उसके दो बेटे जान (9) और शान (8), और रिश्तेदार जीशान (7) के रूप में हुई है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल ने कहा कि दमकलकर्मियों को मकान की दीवार तोड़कर अंदर जाना पड़ा और तब जाकर शवों को बरामद किया गया। यह घटना एक चार मंजिला इमारत में घटी, जिसमें ये चार लोग तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि सीढ़ियां संकरी और धुएं से भरी हुई थीं, जिससे अग्निशमन कर्मियों के लिए अंदर जाना बहुत मुश्किल हो गया।
दमकल विभाग ने बताया कि सुबह 07:06 बजे लोनी दमकल स्टेशन को आग की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी थी। घर में ऊपरी मंजिलों तक जाने के रास्ते अवरुद्ध थे, क्योंकि सीढ़ियों में बहुत सामान रखा हुआ था और धुआं फैल चुका था।
पड़ोसियों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि कुछ लोग घर में फंसे हुए थे। इसके बाद, प्रभावित घर की दीवारों को तोड़कर दमकलकर्मियों ने अंदर प्रवेश किया। पहले और दूसरे तल पर सिलाई मशीन और कपड़े रखे हुए थे, जो आग फैलने में मदद कर सकते थे।
इस घटना में चार अन्य लोग घायल हुए, जिनमें आयशा और उसका चार वर्षीय बेटा अयान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं, शाहनवाज और शमशाद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। आग की घटना ने पूरे इलाके में खौफ पैदा कर दिया, और परिवार के सदस्यों का दुखद निधन सभी के लिए एक गहरा सदमा बना।